मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

यूपी के बांदा में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से एमपी-यूपी बॉर्डर सील - बांदा जिला

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को अलर्ट किया जा रहा है. वहीं उत्तर प्रदेश की सीमा पर लगभग 6 ग्राम पंचायतों को सील कर दिया गया है. जिला बांदा में पॉजिटिव मरीज मिलने की सूचना से अजयगढ़ में पूरी तरह लॉक डाउन कर दिया गया है, ताकि इस महामारी से बचा जा सकें.

MP-UP Border Seal
एमपी-यूपी की बार्डर सील

By

Published : Apr 4, 2020, 9:40 PM IST

पन्ना। जिले में लगातार कोरोना वायरस महामारी के चलते लगातार शासन-प्रशासन अलर्ट है. पुलिस द्वारा जहां लगातार लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की जा रही है, तो वहीं घरों से निकलने वाले असामाजिक तत्वों पर भी लगातार कार्रवाई की जा रही है. मध्य प्रदेश की सीमा से लगे उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में कोरोना पॉजिटिव मिलने की खबर के बाद पन्ना चौकी रामनगर को पूरी तरह सील कर दिया गया है.

अजयगढ़ थाना पुलिस उत्तर प्रदेश सीमा पर लगातार पहरा दे रही है. किसी को भी आने जाने की परमिशन नहीं दी गई है. अति आवश्यक होने पर ही जाने दिया जा रहा है. इसके साथ ही अजयगढ़ पूरी तरह लॉक डाउन कर दिया गया है. पुलिस द्वारा लगातार पैट्रोलिंग की जा रही है. सभी से अपने घरों में रहने की अपील की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details