मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पन्ना की कोख से निकले हीरे ने चमका दी मजदूर की किस्मत, नीलामी होते ही बदल जाएंगे दिन - उथली हीरा खदान

पन्ना की धरा किसी को भी रंक से राजा बना देती है और जब देती है तो छप्पर फाड़ कर देती है. पन्ना में कई ऐसे मजदूर हैं जो रंक से राजा बन चुके हैं. एक बार फिर एक मजदूर की किस्मत बदली है. जिसे 4.4 कैरेट का उज्जवल किस्म का हीरा मिला है.

मजदूर को 4.4 कैरेट का उज्जवल किस्म का हीरा मिला

By

Published : Sep 1, 2019, 8:58 PM IST

पन्ना। शहर के मजदूर किशोर कुशवाहा को सरकोहा स्थित उथली हीरा खदान में 4.4 कैरेट का उज्जवल किस्म का हीरा मिला है. जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है. किशोर कुशवाहा मजदूरी करता है और उसने किस्मत आजमाने के लिए सरकोहा स्थित एक खेत में हीरा कार्यलय से पट्टा लेकर खदान लगाई और उसे एक चमचमाता हीरा मिला है, जिसे किशोर कुशवाहा ने सरकारी नियमानुसार डायमंड ऑफिस में जमा करा दिया है. जब इसकी नीलामी होगी तो ये हीरा जितने में भी बिकेगा, उसमें इनकम टैक्स और रॉयल्टी काटकर पूरा पैसा मजदूर को दे दिया जाएगा.

मजदूर को 4.4 कैरेट का उज्जवल किस्म का हीरा मिला
मजदूर किशोर का कहना है कि वह मजदूरी करके अपना गुजर बसर कर रहा था. अब उसे हीरे की नीलामी के बाद जो पैसा मिलेगा, उसे वह अपने बच्चों के बेहतर भविष्य और जीवन स्तर सुधारने में खर्च करेगा.वहीं अधिकारी कहते हैं कि अच्छी क्वालिटी का हीरा है. इसे सरकारी खजाने के ट्रेजरी में जमा कर दिया गया है. उज्जवल की कीमत अधिक होती है और ये हाथों हाथ बिक जाता है, एच सेब के इस हीरे का नग बहुत अच्छा बनता है, जिससे लोग ऐसे हीरे को ज्यादा पसंद करते हैं. उम्मीद है जब नीलामी होगी तो दिल्ली, मुंबई, सूरत से बड़ी जगह के व्यापारी इस हीरा को खरीदने के लिए बोली लगाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details