पन्ना की कोख से निकले हीरे ने चमका दी मजदूर की किस्मत, नीलामी होते ही बदल जाएंगे दिन - उथली हीरा खदान
पन्ना की धरा किसी को भी रंक से राजा बना देती है और जब देती है तो छप्पर फाड़ कर देती है. पन्ना में कई ऐसे मजदूर हैं जो रंक से राजा बन चुके हैं. एक बार फिर एक मजदूर की किस्मत बदली है. जिसे 4.4 कैरेट का उज्जवल किस्म का हीरा मिला है.
पन्ना। शहर के मजदूर किशोर कुशवाहा को सरकोहा स्थित उथली हीरा खदान में 4.4 कैरेट का उज्जवल किस्म का हीरा मिला है. जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है. किशोर कुशवाहा मजदूरी करता है और उसने किस्मत आजमाने के लिए सरकोहा स्थित एक खेत में हीरा कार्यलय से पट्टा लेकर खदान लगाई और उसे एक चमचमाता हीरा मिला है, जिसे किशोर कुशवाहा ने सरकारी नियमानुसार डायमंड ऑफिस में जमा करा दिया है. जब इसकी नीलामी होगी तो ये हीरा जितने में भी बिकेगा, उसमें इनकम टैक्स और रॉयल्टी काटकर पूरा पैसा मजदूर को दे दिया जाएगा.