पन्ना। जनता की समस्या के तुरंत निराकरण के लिए कमलनाथ सरकार 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम चला रही है, लेकिन सरकार के अधिकारी और कर्मचारी ही सरकार की मंशा पर पानी फेरने का काम कर रहे हैं. जिस कारण इस योजना के तहत न तो लोगों की समस्याओं का समाधान हो पा रहा है और न ही सरकार की सोच पूरी हो पा रही है.
रस्म अदायगी बनकर रह गई 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम, खाली पड़ी रही कुर्सियां
पन्ना में लोगों की समस्याओं के तुरंत निराकरण के लिए आयोजित आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम केवल रस्म अदायगी बनकर रह गई. कार्यक्रम के बारे में जानकारी नहीं होने के कारण लोग कार्यक्रम में भी नहीं पहुंचे.
कार्यक्रम में खाली पड़ी रही कुर्सियां
'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन शहर के वार्ड नंबर 13 में नगर पालिका ने किया था, लेकिन कार्यक्रम का सही तरीके से प्रचार-प्रसार नहीं होने की वजह से कार्यक्रम में कुर्सियां खाली पड़ी रहीं.
कार्यक्रम में मात्र 2 कर्मचारी ही नजर आए. ना कोई अधिकारी थे और ना ही जनता थी. जब इस मामले में कांग्रेस विधायक से बात की गई, तो उनके द्वारा इसकी शिकायत कलेक्टर से करने और जिम्मेदारों पर कर्रवाई करने की बात कही गई है.
Last Updated : Oct 16, 2019, 2:20 PM IST