पन्ना।जिले में कोरोना संक्रमण का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में प्रशासन अस्पतालों से लेकर जिले के हर हिस्से में लोगों को कोरोना से बचाव के लिए बनाए गए नियमों का पालन करने की अपील कर रहा है. लेकिन प्रशासन की कोरोना के मरीजों के लिए पन्ना जिले के अस्पतालों में जो इंतेजाम हैं, उसे देख तक आप हैरान रह जाएंगे.
- पवई स्वास्थ्य केंद्र एक डॉक्टर के भरोसे
जिले में इन दिनों कोरोना संक्रमित मरीजों के अलावा बुखार, मलेरिया समेत कई अन्य बिमारियां फैल रही हैं. ऐसे में अस्पतालों में अगर डॉक्टरों का स्टाफ न हो तो लोग कहां अपना इलाज कराएंगे. डॉक्टरों की कमी से लोगों को क्या-क्या परेशानियों का सामना करना पड़ता है, इसकी तस्वीर इन दिनों पवई विधानसभा में देखने को मिल रही है. यहां के स्वास्थ्य केंद्र मेंएक डॉक्टर के भरोसे ही पूरा क्षेत्र है. स्वास्थ्य केंद्र में सुबह से शाम तक बड़ी संख्या में मरीजों की भीड़ उमड़ रही है, साथ ही खंड चिकित्सा अंतर्गत उप स्वास्थ्य केंद्र हरदुआ, उप स्वास्थ्य केंद्र मोहंद्रा सिमरिया कल्दा में एक भी डॉक्टर नहीं हैं.