मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पन्ना टाइगर रिजर्व से खुशखबरी, बाघिन ने दिया शावक को जन्म - वन क्षेत्र

पन्ना के टाइगर रिजर्व में बाघिन ने फिर एक बार शावक को जन्म दिया है. बाघिन अपने शावकों के साथ वन क्षेत्र में विचरण करती नजर आई, वहीं घूमने आए पर्यटकों ने इस नजारे को अपने कैमरे में कैद किया. पिछले 4 महीनों में बाघिन ने 15 शावकों को जन्म दिया है.

Good news in Panna Tiger Reserve, tigress gave birth to cub
पन्ना टाइगर रिजर्व में खुशखबरी, बाघिन ने दिया शावक को जन्म

By

Published : Apr 13, 2021, 9:18 AM IST

पन्ना।बाघों के लिए प्रसिद्ध मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में फिर एक बाघिन ने नन्हे शावकों को जन्म दिया है. बाघिन पी-151 अपने दो शावकों के साथ पहली बार नजर आई है. पार्क में घूमने आए कुछ पर्यटकों ने इस बाघिन को शावकों के साथ चहल-कदमी करते हुए देखा, इस दौरान उन्होंने इस नजारें को अपने कैमरे में भी कैद किया.

बाघिन पी-151 पन्ना टाइगर रिजर्व की संस्थापक बाघिन टी-1 की बेटी है. इस बाघिन ने दूसरी बार शावकों को जन्म दिया है. गौरतलब है कि इसके पहले 26 मार्च को बाघिन टी-6 अपने चार नन्हे शावकों के साथ देखी गई थी. बीते 4 महीनों के भीतर पन्ना टाइगर रिजर्व में 15 शावकों का जन्म हो चुका है. इतनी बड़ी संख्या में शावकों की मौजूदगी के चलते पन्ना टाइगर रिजर्व पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

छठवीं बार मां बनी बाघिन टी-6, जन्में चार शावक

शावकों की उम्र दो से ढाई माह के लगभग बताई जा रही है. शुक्रवार सुबह जब पर्यटकों को लेकर गाइड कमानी गेट से पक्का गढ़ा की तरफ जा रहे थे, उसी समय रास्ते में यह बाघिन 2 शावकों के साथ नजर आई, इस दौरान 5 जिप्सियों में सवार पर्यटकों ने इस नजारे को देखा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details