पन्ना।बाघों के लिए प्रसिद्ध मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में फिर एक बाघिन ने नन्हे शावकों को जन्म दिया है. बाघिन पी-151 अपने दो शावकों के साथ पहली बार नजर आई है. पार्क में घूमने आए कुछ पर्यटकों ने इस बाघिन को शावकों के साथ चहल-कदमी करते हुए देखा, इस दौरान उन्होंने इस नजारें को अपने कैमरे में भी कैद किया.
बाघिन पी-151 पन्ना टाइगर रिजर्व की संस्थापक बाघिन टी-1 की बेटी है. इस बाघिन ने दूसरी बार शावकों को जन्म दिया है. गौरतलब है कि इसके पहले 26 मार्च को बाघिन टी-6 अपने चार नन्हे शावकों के साथ देखी गई थी. बीते 4 महीनों के भीतर पन्ना टाइगर रिजर्व में 15 शावकों का जन्म हो चुका है. इतनी बड़ी संख्या में शावकों की मौजूदगी के चलते पन्ना टाइगर रिजर्व पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.