मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

10th RESULT: पांच छात्रों ने बनाई मेरिट में जगह, किसान के बेटे ने किया टाॅप

पन्ना के 5 छात्रों ने हाई स्कूल की मेरिट लिस्ट में टाॅप-10 में अपनी जगह बनाई है और जिले को गौरवान्वित किया है. बता दें, मेरिट लिस्ट में पहले स्थान पर आने वाले चतुर एक किसान के बेटे हैं. जिसका श्रेय अपने माता पिता व गुरुजनों को दिया है.

Chatur Tripathi, Topper
चतुर त्रिपाठी, टाॅपर

By

Published : Jul 4, 2020, 6:21 PM IST

पन्ना।माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश ने दसवीं हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए है. पन्ना के हीरे प्रदेश में चमके हैं और अपने जिले का नाम रोशन किया है. जिले में 5 छात्रों ने प्रदेश की टाॅप-10 की सूची में अपना स्थान बनाया है. जिसमें देवेन्द्र नगर तहसील क्षेत्र के तीन छात्रों ने प्रदेश की मेरिट सूची में पहला, तीसरा और नवां स्थान प्राप्त कर शहर सहित जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया है.

शासकीय हाईस्कूल बड़ागांव के छात्र और बसई गांव के किसान रामानंद त्रिपाठी के बेटे चतुर त्रिपाठी ने प्रदेश की मेरिट सूची में प्रथम स्थान बनाया है. रेनबो स्कूल के दो छात्रों ने भी मेरिट लिस्ट में अपना स्थान बनाया है. जिससे देवेन्द्र नगर सहित पूरे जिले में नाम रोशन किया है. चतुर ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और गुरुजनों को दिया है. साथ ही बताया कि कड़ी मेहनत और परिश्रम से उनको सफलता मिली है. साथ ही उनकी इस सफलता में उनके गुरूजनों और परिजनों ने बराबर से उनका साथ दिया है. उनकी इस सफलता के बाद से पूरे जिले से लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं.

चतुर ने अगले साल होने वाली परीक्षा में अपने जूनियर छात्रों से भी मन लगाकर पढ़ाई करने की बात कही. साथ कोरोना काल के चलते लगे लाॅकडाउन के कारण एक विषय की परीक्षा नहीं होने पर भी दुख जताया हैे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details