मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बारिश से किसानों की फसलें पूरी तरह बर्बाद, अब सरकार से है मदद की आस

पन्ना जिले में हो रही लगातार बारिश के चलते किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं. जिसके कारण जिले के किसान परेशान हैं और सरकार से मुआवजें की आस कर रहे हैं

बारिश से किसानों की फसलें पूरी तरह बर्बाद

By

Published : Sep 24, 2019, 12:12 AM IST

पन्ना। जिले में लगातार हो रही बारिश से किसानों का हाल बेहाल है. बारिश से किसानों की फसलों को नुकसान हो रहा है. सबसे ज्यादा नुकसान उडद, मूंग व तिल की फसल को हुआ है. जबकि अब भी बारिश की संभावना बनी हुई है. ऐसे में किसानों ने शासन से मदद की गुहार लगाई है.

बारिश से किसानों की फसलें पूरी तरह बर्बाद

मानसून सत्र के शुरुआती दिनों में जिले में बहुत कम बारिश हुई थी, जिससे किसानों ने धान की फसल की बुवाई को रोककर उडद, मूंग व तिल की बुवाई कर दी. लेकिन बाद में अचानक मौसम में बदलाव आया और झमाझम बारिश होने लगी. जिससे फसलो में रोग लग गया और बची फसल को पानी ने नष्ट कर दिया.


वही किसानों का कहना है कि अब उन्हें सरकार से आस है क्योंकि फसल बर्बाद होने से उन्हें काफी नुकसान हुआ है. अगर उन्हें राहत नहीं दी गई तो उनके भूखों मरने की नौबत आ जाएगी. प्रशासनिक अधिकारियों किसानों के नुकसान के सर्वे का काम शुरु कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details