पन्ना।कोरोना की दूसरी लहर के कारण लगाए गए कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) ने जहां व्यपारियों की कमर तोड़ कर रख दी है, तो वहीं हीरा खनन पर भी कोरोना का ग्रहण देखने को मिला है. हीरों की नगरी पन्ना में जनता कर्फ्यू की वजह से हीरा व्यापार (diamond trade) से जुड़े लोगों को हुए नुकसान के साथ ही विभाग को भी राजस्व की हानि हुई है. विभाग का कहना है कि पिछले वित्तीय वर्ष की अपेक्षा इस साल कम हीरे जमा करवाए गए हैं.
विभाग करता है हीरों की नीलामी
पन्ना जिले को देश दुनिया में उज्ज्वल किस्म के हीरों के लिए जाना जाता है. बुंदेलखंड की एक मशहूर कहावत है कि, पन्ना की धरा किसी को भी रंक से राजा बना देती है. हर साल यहां सैकड़ो की संख्या में हीरे मिलते है. जो हीरा कार्यालय में जमा किये जाते है. फिर उन जमा किए गए हीरों की नीलामी हीरा विभाग के द्वारा की जाती है. नीलामी में हीरे खरीदने के लिए देश के कोने-कोने से व्यापारी आते है. बताया जा रहा है कि यह वित्तीय वर्ष हीरा व्यापार से जुड़े लोगों के लिए काफी निराशाजनक रहा.