पन्ना। तीन दिनों से कलेक्टर कार्यालय में लगी हीरों की नीलामी का कार्यक्रम समाप्त हो गया. इस नीलामी में 309 कैरेट के छोटे-बड़े हीरे रखे गये थे, जिसमें 29.46 कैरेट का बड़ा हीरा भी रखा गया था.
तीन दिन में भी नहीं मिले हीरों के खरीददार, 224 में से सिर्फ 81 की हुई नीलामी - पन्ना न्यूज
पन्ना में तीन दिनों से चल रही बेशकीमती हीरों की नीलामी समाप्त हो गई है, इस कार्यक्रम में ज्यादा हीरा नीलाम नहीं हो सका.
हीरो की नीलामी
इस कार्यक्रम में 224 हीरों में से सिर्फ 81 हीरे ही नीलाम हो सके. 81 हीरो से कुल 35 लाख 10 हजार 484 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है. बाकी बचे हीरों को अगले माह होने वाली नीलामी में रखा जाएगा.
इस कार्यक्रम में सूरत, गुजरात, अहमदाबाद और दिल्ली जैसे शहरों से व्यापारी आए थे, लेकिन हीरे की उच्चतम बोली नहीं लग पाने की वजह से ज्यादा हीरा नीलाम नहीं हो सका.
Last Updated : Oct 17, 2019, 11:40 PM IST