पन्ना।आज शिवराज सरकार को 100 दिन पूरे हो चुके हैं, आज ही के दिन कांग्रेस की कमलनाथ सरकार को गिराया गया था. जिसके चलते कांग्रेस पूरे प्रदेश में इस दिन को काले दिवस के रूप में मना रही है. इसी के चलते आज जिले के स्थानीय गांधी चौक पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने जोरदार प्रदर्शन किया. वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए.
कांग्रेस ने सरकार गिरने के 100 दिन पूरे होने पर मनाया काला दिवस, सीएम के खिलाफ लगाए नारे - Congress MLA Shiv Dayal Bagri
पन्ना जिले के स्थानीय गांधी चौक पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने कांग्रेस सरकार गिरने के 100 दिन होने पर जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए.
इसके साथ ही कांग्रेसियों ने ज्योतिरादित्य सिंधिया गद्दार है के भी नारे लगाए हैं. हाथों में काली पट्टी बांधकर और काले झंडे लेकर कांग्रेसियों ने यह विरोध प्रदर्शन किया. आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार बने आज 100 दिन पूरे हो गए हैं. जिसके विरोध में कांग्रेस पार्टी के द्वारा यह प्रदर्शन किया गया. इस प्रदर्शन में गुन्नौर विधायक सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी शामिल हुए.
कांग्रेस विधायक शिवदयाल बागरी ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जनता के जनादेश को भाजपा के द्वारा खरीद-फरोख्त कर लोकतंत्र की हत्या की है और सत्ता हासिल की है. लेकिन आगे होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस 24 की 24 सीटों पर जीत हासिल करेगी. ऐसा दावा कांग्रेस से गुन्नौर विधायक शिवदयाल बागरी ने किया है.