मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पटवारियों की हड़ताल है सरकारी शाजिस, मुआवजा देने से बचना है सरकार उद्देश्य - भाजपा नेता भवानी पटेल

जीतू पटवारी का पटवारियों को भ्रष्टाचारी कहे जाने वाले बयान पर राजनीति गरम होने लगी है, पन्ना के भाजपा नेता भवानी पटेल ने इसे सरकारी शाजिस बताया है.

पटवारियों की हड़ताल से किसान बेहाल

By

Published : Oct 5, 2019, 5:29 PM IST

पन्ना।प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी का पटवारियों को भ्रष्टाचारी कहे जाने वाला बयान सरकार के लिए अब गले की हड्डी बनता नजर आ रहा है. पटवारियों की इस हड़ताल पर राजनीति भी गरमाने लगी है. बीजेपी नेता भवानी पटेल ने तो इसे सरकार की शाजिस करार दिया है. उन्होंने कहा कि 'प्रदेश सरकार किसानों को अतिवृष्टि से बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा नहीं देना चाहती, यही वजह के कि इस तरह के बयान देकर हड़ताल करवा दिया है, ताकि बर्बाद हुई फसलों का सर्वे ही ना हो सकें'

पटवारियों की हड़ताल से किसान बेहाल

भवानी ने कहा कि मंत्री जीतू पटवारी का सरकार की सोची-समझी साजिश है. पूरे प्रदेश से किसान मुआवजे की मांग कर रहे हैं, ऐसे में मुआवजे से बचने के लिए जीतू पटवारी ने जामबूछ कर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इसके पीछे सरकार का उद्देश्य सर्वे का कार्य प्रभावित करावा कर इसका ठीकरा पटवारियों के सिर फोड़ने का है.

वहीं दूसरी ओर प्रदेश भर के पटवारी काम बंद कर के हड़ताल पर चले जाने से किसान काफी परेसान हैं, इसका असर पन्ना में भी देखने को मिला रहा है. जिले में किसान अपने कामों के लिए इधर- उधर भटक रहे हैं. किसानों का कहना है कि पटवारियों के हडताल में जाने से सर्वे का काम रुक गया है, जिससे मुआवजा नहीं मिल पा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details