पन्ना। खजुराहो-कटनी लोकसभा सीट से बीजेपी ने बीडी शर्मा को उम्मीदवार बनाया है. जिनका विरोध शुरू हो गया है. स्थानीय प्रत्याशी की मांग करे रहे बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने बीडी शर्मा के खिलाफ मोर्चा खोला दिया है. लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाले विधानसभा क्षेत्रों में पैराशूट प्रत्याशी बीडी शर्मा का विरोध तेज हुआ है.
पैराशूट प्रत्याशी बीडी शर्मा का विरोध तेज, बीजेपी के पूर्व विधायक ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का किया ऐलान - विरोध
खजुराहो-कटनी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी बीडी शर्मा का विरोध तेज हो गया है. कटनी से पूर्व बीजेपी विधायक रहे सुकीर्ति जैन ने नामांकन फॉर्म खरीदा है. उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने के संकेत दिये हैं.
कटनी से पूर्व बीजेपी विधायक रहे सुकीर्ति जैन ने नामांकन फॉर्म खरीदा है. उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने के संकेत दिये हैं. उन्होंने कहा कि अगर 'मैं निर्दलीय चुनाव लड़ूंगा, तो ये मेरा अकेला नहीं कार्यकर्ताओं का फैसला होगा'. सुकीर्ति जैन के साथ बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रकाश चतुर्वेदी के अलावा अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद थे.
सुकीर्ति जैन ने साफ कह दिया कि वह पार्टी नेताओं के साथ एक बैठक करेंगे, जिसमें चुनाव लड़ने पर चर्चा होगी. उन्होंने दलील दी है कि बाहरी प्रत्याशी को खजुराहो लोकसभा क्षेत्र की भौगोलिक परिस्थितियों की जानकारी नहीं है. उधर कांग्रेस ने पन्ना जिले की बेटी और खजुराहो की बहू कविता सिंह को मैदान में उतारा है.