पन्ना। जिला चिकित्सालय हमेशा ही डॉक्टरों और नर्सों की लापरवाही के चलते सुखियों में रहता है. यहां के स्टाफ के अड़ियल रवैये की वजह से मरीज और उनके परिजनों से अनबन के मामले भी सामने आते रहते हैं, लोगों को जीवनदान देने वाला जिला चिकित्सालय अपनी लापरवाहियों की वजह से मरीजों की जान ले रहा है और जिम्मेदार भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं.
जिला चिकित्सालय में स्टाफ की लापरवाही ने ली डेढ़ साल की बच्ची की जान - Panna District Hospital
पन्ना जिला चिकित्सालय के स्टाफ की लापरवाही ने डेढ़ साल के मासूम की जान ले ली, परिजनों के आरोप पर सीएमएचओ ने रटा रटाया जवाब देकर पल्ला झाड़ लिया.
एक ऐसा ही मामला यहां फिर सामने आया है, जहां एक डेढ़ वर्षीय मासूम बच्ची को उसके परिजन उल्टी-दस्त की वजह से अच्छा उपचार करवाने के लिए जिला चिकित्सालय ले गए थे, स्टाफ की लापरवाही की वजह से बच्ची की जान चली गई.
परिजनों का आरोप है कि नर्स बच्ची को बॉटल लगाकर चली गई, जिसके बाद बच्ची के मुंह से सफेद पानी निकलने लगा और उसे सांस लेने में समस्या होने लगी, जब परिजन नर्स को बुलाने गए तो परिजनों की स्टाफ ने एक न सुनी और अस्पताल का कोई भी स्टाफ बच्ची के पास नहीं पहुंचा, परिजनों के कई बार बुलाने पर जब तक नर्स वहां पहुंची बच्ची की मौत हो चुकी थी. वहीं सीएमएचओ ने रटारटाया जवाब देते हुए कहा कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी.