पन्ना। पवई मुख्यालय से लगभग 7 किलोमीटर दूर पवई मोहन्द्रा मुख्य मार्ग पर एक ऑटो पलटने का मामला सामने आया है, जिसमें 8 लोग घायल हो गए. 8 सवारियों को लेकर जा रही ऑटो ने पहले तो साइकिल सवार शारदा प्रसाद विश्वकर्मा को पीछे से टक्कर मारी. इसके बाद ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई.
पन्ना: साइकिल सवार को टक्कर मारने के बाद पलटा ऑटो, 8 लोग घायल - पलटा ऑटो
पवई मोहंद्रा मार्ग पर एक ऑटो ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी, जिसके बाद ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई. इस दुर्घटना में कुल 8 लोग घायल हो गए.
ऑटो पलटा
इस दुर्घटना के बाद एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को पवई स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां सभी का प्राथमिक इलाज किया गया. हालांकि गंभीर रूप से घायल होने के चलते साइकिल सवार को कटनी रेफर कर दिया गया.