मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

न्यायालय परिसर में अभियुक्त ने की उल्टी, मचा हडंकप - आजीवन कारावास की सजा

आजीवन कारावास की सजा सुनाते ही न्यायालय परिसर में अभियुक्त ने उल्टी कर दी, जिसके बाद उसे तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.

court premise
न्यायालय परिसर

By

Published : Feb 23, 2021, 3:29 PM IST

पन्ना। न्यायालय परिसर में उस वक्त हडंकप मच गया, जब एक व्यक्ति को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई. इस दौरान अभियुक्त उल्टीयां करने लगा, जिसके बाद उसे तुरंत जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.

एक व्यक्ति की थी हत्या

डॉक्टर प्रदीप द्विवेदी ने बताया कि युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया था, जिसकी वजह से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. विगत 2 वर्ष पूर्व धरमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत 5 लोगों ने एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी, जिन्हें न्यायालय द्वारा जमानत दे दी गई थी, लेकिन केस की लगातार सुनवाई हो रही थी. उक्त मामला पहले अपर सत्र न्यायधीश न्यायालय में चल रहा था. सभी आरोपी दोषी पाए गए थे, जिसके बाद न्यायालय द्वारा आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई.

अभियुक्त ने की उल्टी

बिजली बिल नहीं भरना उपभोक्ता को पड़ा भारी, कोर्ट ने भेजा जेल

सजा सुनते ही आरोपी अनिल शिवहरे ने जहरीला पदार्थ खाने की वजह से उल्टी कर दी. हालांकि यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवक द्वारा न्यायलय में ही जहर खाया गया या फिर वह पहले से ही जहर खा कर आया था.

डॉक्टर का कहना है कि युवक का प्राथमिक उपचार कर उसे मेडिकल कॉलेज रीवा रेफर कर दिया गया है. वहीं इस मामले में नायब तहसीलदार ममता मिश्रा जिला चिकित्सालय पहुंची. उनके द्वारा संबंधित के ब्यान दर्ज किए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details