मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नकली सोना बेचकर ठगी करने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे, 9 आरोपी गिरफ्तार, 3 महिलाएं भी शामिल - पुलिस बड़ी सफलता

पन्ना। पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए नकली सोना बेचकर भोले-भाले लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है. 9 आरोपी गिरफ्त में हैं. जिनमें 3 महिलाएं भी शामिल हैं.

Thugs gang up in police hands
ठग गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे

By

Published : Feb 16, 2020, 8:25 PM IST

Updated : Feb 16, 2020, 9:54 PM IST

पन्ना।नकली सोना बेचकर भोले-भाले लोगों से ठगी करने वाले ठग गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 3 महिलाएं भी शामिल हैं. आरोपियों के पास 80 हजार रुपए नकद, सोने-चांदी के गहने समेत 2 किलो नकली सोना बरामद किया है.

ठग गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे

दरअसल 14 फरवरी को फरियादी लखन लाल कुशवाहा ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि एक शख्स उसकी दुकान में आया और कहा कि मैं बिहार का रहने वाला हूं मुझे खुदाई करते समय सोने का हार मिला है. और मुझे बच्ची की शादी करानी है जिसके लिए मुझे शादी की जरुरत है. जिसके बाद लखन लाल ने सोने के हार को रख लिया और 2 लाख रूपए उस शख्स को दे दिए. अगले दिन जब दुकानदार सुनार के पास पहुंचा तो पता चला की सोना नकली है.

पीड़ित ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज करा दी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने एक टीम का गठन किया गया और मुखबिर तंत्र तैयार कर आरोपियों की धरपकड़ शुरू की. सीसीटीवी के माध्यम से पता चला कि संदेही आरोपी रानी बाग में है. जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. एक आरोपी फरार है. जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. आरोपियों ने सतना, रीवा, जबलपुर, कटनी, इलाहाबाद आदि जिलों में इसी तरीके से लोगों को ठगा है.

Last Updated : Feb 16, 2020, 9:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details