पन्ना।कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते कहर के बीच इसके खिलाफ पूरे देश और प्रदेश में एकजुटता के साथ जंग जारी है, जिसमें हमारे डॉक्टर और नर्सेस अन्य स्वास्थ्य कर्मी प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी कर्मचारी पूरी कर्तव्य निष्ठा के साथ रात दिन अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभा रहे हैं. उधर इस संकट के समय आम नागरिक और स्वयंसेवी संस्थाएं भी जरूरतमंदों की मदद के लिए लगातार आगे आ रही हैं और अच्छी बात ये है की आपदा की इस घड़ी में मध्यप्रदेश के मासूम बच्चे भी कोरोना को हराने और सरकार को आर्थिक सहयोग देने में पीछे नहीं हैं.
मासूम मदद: 4 साल के अल्फेज ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दान की अपनी गुल्लक - मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष
पन्ना में 4 साल का मोहम्मद अल्फेज कबीर ने पन्ना के तहसीलदार दीपक चतुर्वेदी को अपनी गुल्लक सौंपी, जहां इस गुल्ल से 4 हजार 3 सौ 44 रुपये निकले. वही इस तहसीलदार ने इस छात्र की सरहना करते हुए लोगों को इस बच्चे से सीख लेने की बात कही.
बता दें की जिले के मोहम्मद अल्फेज कबीर ऐसे मासूम छात्र हैं जिसने कोरोना वायरस की रोकथाम और गरीब जरूरतमंदों की सहायता के लिए मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में अपनी गुल्लक दान की है और पन्ना के बचपन प्ले स्कूल की कक्षा एलकेजी के इस 4 वर्षीय इस छात्र ने आज अपने घर के बाहर पन्ना तहसीलदार दीपक चतुर्वेदी को अपनी गुल्लक सौंपी. वहीं ये गुल्लक खोलने पर उसमें 4 हजार 344 रुपये निकले. जहां इस छात्र की तहसीलदार ने भी सरहना की और लोगों को इस बच्चे से सीख लेने की बात कही.