मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

12 दिन बाद भी 4 साल की मासूम का नहीं मिला सुराग, पीड़ित परिजनों से मिले छतरपुर DIG

पन्ना जिले की साईं नगर के ग्राम तारा में लापता हुई 4 साल की बच्ची का करीब 12 दिन बीत जाने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस बच्ची का अब तक कोई पता नहीं लगा सकी है. वहीं आज डीआईजी अनिल माहेश्वरी बच्ची के परिजनों से मिलने पन्ना पहुंचे.

अनिल माहेश्वरी, डीआईजी, छतरपुर

By

Published : Jun 21, 2019, 9:09 PM IST

पन्ना। मध्यप्रदेश में आए दिन महिला अपराध और नाबालिग बच्चियों के साथ दुष्कर्म, अपहरण, हत्या जैसी वारदातें हो रही हैं, इसके बावजूद प्रदेश की कांग्रेस सरकार इसे रोकने में नाकामयाब दिख रही है. ऐसा ही एक मामला पन्ना जिले की साईं नगर के ग्राम तारा में हुआ है. जहां से एक 4 साल की बच्ची को लापता हुए करीब 12 दिन बीत गए हैं, उसके बावजूद पुलिस अब तक उसे नहीं ढूंढ पाई है. इधर छतरपुर डीआईजी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर जल्द बच्ची को ढूंढने का भरोसा दिलाया है.

अनिल माहेश्वरी, डीआईजी, छतरपुर
ये है मामला

⦁ मामला पन्ना जिले की साईं नगर के ग्राम तारा की है.
⦁ 9 जून को बच्ची अपने घर के बाहर खेलने गई हुई थी, जिसके बाद से वह घर नहीं लौटी.
⦁ परिजनों द्वारा काफी ढूंढने के बाद भी वह नहीं मिली.
⦁ परिजनों ने शाहनगर थाने में बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.
⦁ शाहनगर पुलिस ने चप्पे-चप्पे को छान मारा, लेकिन 12 दिनों के बाद भी पुलिस को बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला है.
⦁ बच्चों के परिजनों से मिलने छतरपुर डीआईजी अनिल माहेश्वरी मौके पर पहुंचे.
⦁ छतरपुर डीआईजी ने परिवार वालों को बच्ची को जल्द ढूंढ निकालने का आश्वासन दिया है.
⦁ छतरपुर डीआईजी ने पुलिस-प्रशासन को इस मामले में अलर्ट किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details