निवाड़ी। कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने में जहां देश भर में पुलिस लोगों पर लाठियां बरसा कर कहर बरपा रही हैं, तो वहीं दूसरी ओर निवाड़ी में पुलिस ने एक अनोखी पहल की हैं. प्रशासन द्वारा कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराया जा रहा हैं, लेकिन यहां कानून का उल्लंघन करने वालों पर लाठियां नहीं बरसाई जा रही है बल्कि बतौर सजा के रूप में तपती धूप में योगा की कठिन से कठिन क्रियाएं कराई जा रही हैं.
इसके साथ ही उन्हें समझाइश भी दी जा रही है कि वह घर पर ही रहें और अति आवश्यक कार्य होने पर ही घरों से बाहर निकले. साथ ही मास्क का उपयोग करें. बार-बार सैनिटाइजर से हाथ धोएं.