मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CURFEW का पालन नहीं करने वालों को तपती धूप में कराया योग

कोरोना कर्फ्यू का पालन नहीं करने वालों को तपती धूप में योगा कराया जा रहा हैं.

By

Published : May 7, 2021, 5:08 PM IST

yoga-done-by-people-who-do-not-follow-corona-curfew-rules
तपती धूप में कराया योग

निवाड़ी। कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने में जहां देश भर में पुलिस लोगों पर लाठियां बरसा कर कहर बरपा रही हैं, तो वहीं दूसरी ओर निवाड़ी में पुलिस ने एक अनोखी पहल की हैं. प्रशासन द्वारा कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराया जा रहा हैं, लेकिन यहां कानून का उल्लंघन करने वालों पर लाठियां नहीं बरसाई जा रही है बल्कि बतौर सजा के रूप में तपती धूप में योगा की कठिन से कठिन क्रियाएं कराई जा रही हैं.

इसके साथ ही उन्हें समझाइश भी दी जा रही है कि वह घर पर ही रहें और अति आवश्यक कार्य होने पर ही घरों से बाहर निकले. साथ ही मास्क का उपयोग करें. बार-बार सैनिटाइजर से हाथ धोएं.

तपती धूप में कराया योग

वीडियो: धांय-धांय चल रही हैं गोलियां, एक दूसरे पर बरसा रहे हैं लाठियां

एसडीओपी संतोष पटेल ने क्या कहा ?

एसडीओपी संतोष पटेल का कहना है कि हमारें पुलिस जवान धूप में खड़े होकर ड्यूटी करते हैं. इस दौरान हमनें देखा कि कुछ लोग गुमराह करके पुराने मेडिकल रिपोर्ट दिखाते हैं. कर्फ्यू में जो छूट मिली हैं. उसका दुरुपयोग कर रहे हैं. इसलिए उनको नसीहत देने के लिए हमने धूप में योग करवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details