निमाडी।वाणिज्य कर विभाग ने एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक के घर पर दबिश दी. विभाग द्वारा कागजों की छानबीन शुरू की गई. समेले कंस्ट्रक्शन कंपनी ने जनपद पंचायत में वेंडर बनकर पंचायतों में मटेरियल सप्लाई किया जाता है, लेकिन कंपनी द्वारा पिछले तीन साल से जीएसटी टैक्स जमा नहीं कराया. जिस कारण सागर से सेल्स टैक्स की टीम ने छापामार कार्रवाई कर दो से तीन करोड़ के ट्रांजैक्शन के दौरान टैक्स जमा न करने की कार्रवाई की है.
GST चोरी पर सेल्स टैक्स की कार्रवाई, कंस्ट्रक्शन कंपनी ने छुपाए करोड़ों के ट्रांजैक्शन - जीएसटी टैक्स
निमाड़ी स्थित कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक के घर पर सेल्स टैक्स की टीम ने छापमार कार्रवाई की. डिप्टी कमिश्नर प्रताप सिंह के मुताबिक कंपनी पर दो से तीन करोड़ रुपये का वाकया है.
सेल्स टैक्स का छापा
डिप्टी कमिश्नर प्रताप सिंह ने बताया कि समेले कंस्ट्रक्शन कंपनी ग्राम पंचायतों में वेंडर का काम करते हुए पंचायतों को रेत, सीमेंट, सरिया इत्यादि की सप्लाई करती थी लेकिन उसके द्वारा पोर्टल पर टैक्स जमा नहीं किया जा रहा था.