निवाड़ी। धर्म, संस्कति और पर्यटन की नगरी के नाम से जाने जाने वाले मध्य प्रदेश के ओरछा के पास एक छोटा सा गांव है लाडपुरा खास. यहां की खासियत है कि (ladpura khas village in niwari) ये गांव अपनी अनूठी विरासत को आज भी संजोए है. यही वजह है कि इसे यूनाइटेड नेशन वर्ल्ड टूरिज्म ऑर्गेनाइजेशन ने ‘बेस्ट टूरिज्म विलेज’ (unwto award third to ladpura village) की श्रेणी में नामित किया गया था. UNWTO में इस गांव ने अपना नाम तीसरे नंबर पर शामलि किया है. ओरछा से यह गांव करीब 6 किलोमीटर दूर है, जो अब विदेशों में जाना पहचाना जाने लगा है. UNWTO में गांव का नाम शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस उपलब्धि के लिए पर्यटन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी थी.
वर्ल्ड टूरिज्म के तीन में लाड़पुरा गांव पर्यटकों के लिए यह गांव आकर्षक क्यों है?
लाडपुरा खास गांव में आने वाले पर्यटकों को बुंदेलखंड की संस्कृति से जोड़ने के लिए महिलाओं ने खास तरह के कमरों को तैयार किया है. यहां पहुंचते ही पर्यटकों को एक सुखद अनुभूति होती है. यहां आने वाले पर्यटकों को बुंदेली संस्कृति की झलक मिलती है. पर्यटकों के ठहरने के लिए बने कमरों के अंदर के साथ ही बाहर आंगन, मैदान और अन्य बुंदेलखंडी संस्कृति से जुड़ी हुई धरोहर है, जिसे देखकर पर्यटक आकर्षित होते हैं. यहां रुकने वाले पर्यटकों को खाने में बुंदेलखंडी व्यंजन परोसे जाते हैं, जिनमें कढ़ी चावल, रोटी, मक्का, ज्वार, बाजरा, बरा, इत्यादि मौसम के अनुरूप बनने वाले लजीज व्यंजन पर्यटकों को लुभाते हैं. महुआ हिल्स की संचालिका उमा पाठक ने बताया कि पर्यटक यहां आकर बुंदेली संस्कृति को देखकर बहुत प्रसन्न होते हैं, पर्यटक यहां 2 से 4 दिन तक रुक कर प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेते हैं.
बुंदेलखंड की अयोध्या का लाड़पुरा खास 'Best Tourism Village' अवार्ड के लिए नामित, CM ने दी बधाई
कैसे पहुंचेंगे पर्यटक लाडपुरा गांव
पर्यटकों को यहां पहुंचने के लिए झांसी रेलवे स्टेशन से ऑटो, टैक्सी सुविधा उपलब्ध है. झांसी मानिकपुर रेलवे लाइन पर स्थित ओरछा स्टेशन पर भी उतर कर यात्री यहां आकर प्राकृतिक, ऐतिहासिक और आध्यात्मिक नगरी में सुख की अनुभूति कर सकते हैं. होमस्टे में रुक कर पर्यटक आसपास के प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेते हैं, साथ ही ओरछा से निकली बेतवा नदी में वाटर राफ्टिंग करते हैं. (ladpura khas nominated best tourism village)