मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हुए बृजेन्द्र सिंह राठौर

मध्य प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और पृथ्वीपुर से विधायक बृजेन्द्र सिंह राठौर का गृह ग्राम जेर में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.

brijendra-singh-rathore-was-cremated-with-state-honors-in-niwari
राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हुए बृजेन्द्र सिंह राठौर

By

Published : May 3, 2021, 8:39 PM IST

निवाड़ी। मध्य प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और पृथ्वीपुर से विधायक बृजेन्द्र सिंह राठौर का सोमवार को गृह ग्राम जेर में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. अंतिम संस्कार से पहले बृजेन्द्र सिंह राठौर को पुलिस बल ने सलामी दी. इसके बाद बृजेन्द्र सिंह राठौर के पुत्र नितेन्द्र राठौर ने उन्हें मुखाग्नि दी. कोरोना संक्रमित होने के बाद राठौर को भोपाल के चिरायु अस्पताल में इलाज चल रहा था. रविवार को अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद बृजेन्द्र सिंह राठौर का निधन हो गया था.

राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हुए बृजेन्द्र सिंह राठौर

बुंदेलखंड के कद्दावर नेता थे राठौर

बृजेंद्र सिंह राठौर बुंदेलखंड क्षेत्र के कद्दावर नेता माने जाते थे. हंसमुख और मिलनसार बृजेंद्र सिंह राठौर हमेशा अपने समर्थकों और शुभचिंतकों की मदद के लिए आगे खड़े होते थे. बृजेंद्र सिंह राठौर के निधन के बाद पूरे निवाड़ी क्षेत्र में शोक की लहर है. बृजेंद्र सिंह राठौर के निधन के बाद सीएम शिवराज ने उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ करने के निर्देश दिए थे. बताया जा रहा है कि शनिवार को उनके कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी.

दिग्गज नेता बृजेन्द्र सिंह राठौर का निधन, ऐसा रहा राजनीतिक सफर

दिग्विजय, कमलनाथ के थे करीबी

बृजेंद्र सिंह राठौर चौथी बार चुनाव जीतकर विधानसभा में पहुंचे थे. वे मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कमलनाथ सिंह के बेहद करीबी माने जाते थे इसीलिए कांग्रेस सरकार में उन्हें वाणिज्य कर जैसे प्रमुख विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. इसके अलावा बृजेन्द्र सिंह राठौर को कांग्रेस ने दमोह उपचुनाव के लिए प्रभारी बनाया था. उपचुनाव में प्रचार के दौरान ही राठौर संक्रमित हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details