मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Neemuch MP : नीमच जिले के पर्यटन स्थल झरनेश्वर महादेव के कुंड में डूबने से युवक की मौत

नीमच जिले के पर्यटन स्थल झरनेश्वर महादेव के कुंड में नहाने गए एक युवक की डूबने से मौत हो गई. वह युवक अपने 15 साथियों के साथ यहां घूमने आया था. हादसे के बाद परिजन सदमे में हैं. (Youth dies in kund Jhaneshwar Mahadev) (Jhaneshwar Mahadev tourist place Neemuch)

Youth dies in kund Jhaneshwar Mahadev
झरनेश्वर महादेव के कुंड में डूबने से युवक की मौत

By

Published : Jul 30, 2022, 1:54 PM IST

नीमच।झरनेश्वर महादेव में नहाने गए 21 साल के युवक की डूबने से मौत हो गई. हादसा शुक्रवार देर शाम हुआ. कंजार्डा चौकड़ी के अंतर्गत आने वाले प्रसिद्ध झरनेश्वर महादेव कुंड में डूबे युवक का शव कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया.

साथियों के साथ घूमने आया था युवक :भवर सिंह भूरिया प्रधान आरक्षक विवेचनाकर्ता ने बताया के मृतक देवेंद्र यादव पिता हुकुमचंद यादव उम्र 23 वर्ष निवासी यादव मंडी नीमच के पर्यटन स्थल पर 15 साथियों के साथ घूमने आया था. नहाते समय युवक कुंड के बीच चला गया. इस दौरान तैरते समय वह पानी में डूब गया. सूचना मिलते ही कंजार्डा पुलिस चौकी टीम व चौकी प्रभारी हर्षिता सांवरिया घटनास्थल पहुंचीं.

एमपी में ओंकारेश्वर के ब्रम्हपुरी घाट पर पिता के कंधे पर बैठकर नहा रहे बेटे की डूबने से मौत, बनारस से दर्शन के लिए आया था परिवार

पहले भी हो चुके हैं हादसे :पुलिस ने शव को लोगों की मदद से कुंड से बाहर निकाला व पोस्टमार्टम हेतु मनासा के शासकीय चिकित्सालय भेजा. बता दें कि झरनेश्वर महादेव के झरने में पहले भी कई घटनाएं हो चुकी हैं. इसके बाद भी यहां ऐसे हादसे रोकने के लिए कोई इंतजाम नहीं किए गए. (Youth dies in kund Jhaneshwar Mahadev) (Jhaneshwar Mahadev tourist place in Neemuch)

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details