मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सस्‍पेंड एसडीएम 14 दिन बाद हुए बहाल, अब डिप्टी कलेक्टर पद पर देंगे सेवाएं - Then Javad SDM Deepak Chauhan restored

नीमच के तत्‍कालीन जावद एसडीएम दीपक चौहान को 14 दिन के निलंबन के बाद बहाल कर दिया गया है, उन्हें नीमच डिप्‍टी कलेक्‍टर की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है.

Neemuch
Neemuch

By

Published : Jun 10, 2020, 1:54 PM IST

नीमच।तत्‍कालीन जावद एसडीएम दीपक चौहान का निलंबन खत्‍म कर उन्‍हें बहाल कर दिया गया हैं. निलंबन के 14 दिन बाद उनके बहाली का आदेश जारी किया गया हैं. दीपक चौहान को नीमच डिप्‍टी कलेक्‍टर की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है. पिछले दिनों जावद में कोरोना पॉजिटिवों के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए उज्‍जैन कमिश्‍नर आनंद कुमार शर्मा जावद भ्रमण पर आए थे, जहां कमिश्‍नर शर्मा ने कोविड-19 को लेकर जावद में अव्‍यवस्‍था बताई थी, कमिश्‍नर ने कंटेनमेंट क्षेत्र में खामियां पाईं थीं.

बहाली आदेश

आनंद कुमार शर्मा ने तत्‍कालीन एसडीएम दीपक चौहान को कोरोना के प्रति गंभीरता नहीं दिखाने पर निलंबित कर दिया था. अब दीपक चौहान का निलंबन खत्‍म कर दिया गया है. वे अब नीमच कलेक्‍टर कार्यालय में डिप्‍टी कलेक्‍टर की जिम्‍मेदारी देखेंगे.

बता दें, कि तत्‍कालीन जावद एसडीएम दीपक चौहान को 27 मई को कोरोना की रोकथाम में लापरवाह पाया गया था, इसलिए उन्‍हें निलंबित कर दिया था. इसके बाद दीपक चौहान के द्वारा मप्र शासन सामान्य प्रशासन विभाग के समक्ष अपना मत प्रस्तुत किया गया.

बहाली आदेश में कमिश्‍नर आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना संकट से प्रदेश जूझ रहा है, ऐसे में सामान्‍य प्रशासन की कमी नजर आ रही है, इसी को मद्देनजर रखते हुए दीपक चौहान को बहाल किया जा रहा है तथा डिप्‍टी कलेक्‍टर की जिम्‍मेदारी सौंपी जा रही है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details