नीमच: जीरन नगर परिषद में सांस्कृतिक आयोजन के नाम पर अश्लीलता और फूहड़ता देखने को मिली. धार्मिक आयोजन के दौरान आर्केस्ट्रा नाइट के नाम से युवतियों के द्वारा अश्लील डांस किया गया. धार्मिक कार्यक्रम में युवतियों छोटे-छोटे कपड़ों में अश्लील डांस करती हुई नजर आईं.
सांस्कृतिक कार्यक्रम में युवतियों के फूहड़ डांस पर युवाओं ने लुटाए नोट - cultural programme
जीरन नगर परिषद में सांस्कृतिक आयोजन के नाम पर अश्लीलता और फूहड़ता देखने को मिली. धार्मिक आयोजन के दौरान आर्केस्ट्रा नाइट के नाम से युवतियों के द्वारा अश्लील डांस किया गया.
डांस करती युवतियों पर युवा नोट उड़ाते नजर आए. नगर परिषद के सीएमओ युवतियों द्वारा परोसी गई अश्लीलता को सांस्कृतिक आयोजन बता रहे हैं. उन्हें इस पूरे आयोजन में कहीं भी अश्लीलता और फूहड़ता दिखाई नहीं दे रही है.
जिस जिले में भारी बारिश ने तबाही मचाई हो और किसानों की फसलें बर्बाद हो गई है. वहां पर धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर नगर परिषद अश्लीलता और फूहड़ता परोस रहा है. धार्मिक आयोजन के नाम पर इस तरह की फूहड़ता परोसना नगर परिषद की मंशा पर सवाल उठा रहे हैं.