मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सरपंचों ने लगाए नए जनपद अधिकारी पर भारी भ्रष्टाचार के आरोप, विधायक से की शिकायत

नीमच की मनासा जनपद पंचायत के अंतर्गत मनासा विधायक अनिरुद्ध मारु ने सरंपचों की शिकायतों को लेकर उनके साथ बैठक की. इस दौरान सरपंचों ने जनपद सीईओ पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया और विधायक से इस पर संज्ञान लेकर जांच करने की मांग की.

neemuch
neemuch

By

Published : Oct 13, 2020, 1:17 PM IST

Updated : Oct 13, 2020, 3:10 PM IST

नीमच। जनपद पंचायत मनासा अंतर्गत ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों को लेकर जनपद कार्यालय में खुलकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है. यह व्यथा ग्राम पंचायत सरपंचों ने मनासा जनपद कार्यालय में क्षेत्रीय विधायक मारू को बताई. सरपंचों का यह आरोप है कि जनपद कार्यालय में बैठे कर्मचारी खुलेआम भ्रष्टाचार कर रहे हैं और पैसे की मांग करते हैं. कुछ सरपंचों का यह भी आरोप है कि अगर भ्रष्टाचार नहीं दिया जाता तो कर्मचारियों द्वारा डराया धमकाया भी जाता है. आवास हो या अन्य कार्य, अधिकारी कर्मचारी द्वारा फाइल रोकने की भी धमकी दी जाती है.

जनपद अधिकारी पर भारी भ्रष्टाचार के आरोप

फाइल आगे बढ़ाने लगती है भेंट

कुछ सरपंचों का यह भी कहना है कि अगर कोई विकास कार्य कराए जाता है तो उनको लेकर भी उन्हें काफी परेशान होना पड़ता है. जनपद सीईओ द्वारा विकास कार्य की फाइल पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है और पैसों की मांग की जाती है, उसके बाद ही फाइल आगे बढ़ाई जाती हैं, या कहे की फिर तो फाइल गुम ही हो जाती है. सरपंचों का कहना है कि पिछले पांच-पांच साल के कामों की फाइले अधिकारियों के पास पड़ी हुई है लेकिन इन पर अभी तक कोई काम नहीं हुआ है.

सरपंचों का कहना है कि जनपद अधिकारी लक्ष्मण सिंह डिडोर के आने के बाद से उन्हें इन तीन महीनों से बहुत परेशान किया जा रहा है, अधिकारी से जब भी काम कि बात की गई उनके द्वारा काम के नाम पर आना कानी की गई और उनके दलालों द्वारा कई लोगों से पांच से दस हजार रुपए तक लिए गए हैं. वहीं विधायक का कहना है कि सरपंचों द्वारा की गई शिकायत को गंभीरता से लिया जा रहा है और इसी के लिए सरपंचों के साथ बैठक का आयोजन किया गया था.

Last Updated : Oct 13, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details