नीमच। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीति के दिग्गजों का प्रदेश में लगातार दौरा जारी है. बीजेपी-कांग्रेस दोनों ही पार्टी के बड़े नेता एमपी में आकर चुनावी सभाएं कर रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एमपी दौरे पर आए. जहां नीमच जिले में रक्षा मंत्री ने दूसरी जन आशीर्वाद यात्रा को रवाना किया. इस दौरान चुनावी सभा को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री ने सीएम शिवराज को राजनीति का धोनी बताया. तो वहीं राजनाथ सिंह ने सनातन धर्म को लेकर तमिलनाडु के खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन द्वारा दिए बयान पर भी पलटवार किया है. बता दें जन आशीर्वाद की पहली यात्रा को चित्रकूट से जेपी नड्डा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था.
रक्षामंत्री ने सीएम की तारीफ की: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज की तारीफ की. रक्षा मंत्री ने कहा कि राजनीतिक क्षेत्र में काम करते हुए मैंने शिवराज सिंह को बहुत गौर से देखा है. इसलिए मैं अगर शिवराज सिंह को राजनीति का धोनी कहूं तो यह अतिशयोक्ति नहीं होगा, क्योंकि मैं इन्हें करीब 30 सालों से जानता हूं. इनकी शुरुआत चाहे जैसी भी हो, लेकिन अच्छी फिनिश देकर यह मैदान को जीतना जानते हैं. यह शिवराज सिंह चौहान की अद्भुत कला है. सीएम शिवराज ने सेवक के रूप में जनता की सेवा की है.
कांग्रेस पर बरसे राजनाथ सिंह: वहीं रक्षा मंत्री ने कहा कि "कभी बीमारू राज्य के रूप में पहचान रखने वाले मध्य प्रदेश को विकसित राज्य बनाने का काम मुख्यमंत्री शिवराज ने किया है. मध्य प्रदेश में भाजपा संगठन को वीडी शर्मा ने जिस तरीके से मजबूत बनाया है, उनके नेतृत्व में भाजपा की बहुत बड़ी विजय होगी. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा. रक्षामंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश में डेढ़ साल के लिए बीच में आए कमलनाथ ने भाजपा सरकार की जनहित की योजनाओं को बंद कर दिया और केन्द्र की योजनाओं को बाधित किया. कांग्रेस हर चुनाव में गरीबी हटाओ का नारा देती रही, लेकिन गरीब गरीब रहता चला गया. लेकिन नीति आयोग की रिपोर्ट आई है, जिसमें कहा गया है कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री रहते हुए साढ़े 13 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर चले गए."