नीमच।राजस्थान सीमा पर बसे नीमच जिले में इन दिनों राजस्थान की शराब को मध्यप्रदेश में लाकर बेचा जा रहा है. जिले के पड़ोसी राज्य में शराब सस्ती होने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में राजस्थान से सस्ती शराब खरीदकर मध्यप्रदेश में लाकर बेची जा रही है. वहीं नीमच पुलिस भी लगातार अवैध शराब की बिक्री करने वालों पर कार्रवाई कर रही है.
राजस्थान से ला रहे थे सस्ती शराब, मनासा पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार - अवैध शराब
जिले में राजस्थान से शराब लाकर बेचने वाले अवैध शराब कारोबारियों को पुलिस ने पकड़ा है. उनके पास से एक लाख कीमत से ज्यादा की शराब बरामद की गई है.
पुलिस अधीक्षक कार्यालय
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बल्क मात्रा में अवैध शराब जब्त कर, दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके पास से राजस्थान की शराब मिली. जिसके बाद पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. मनासा पुलिस ने आरोपियों से 52 लीटर अवैध शराब जब्त की है. जिसकी कीमत एक लाख रुपए से ज्यादा बताई जा रही है.