नीमच। अरनिया कुमारी में रहने वाली दो महिलाओं के बीच बच्चों और पानी को लेकर विवाद हो गया. इस विवाद में पड़ोस के पति-पत्नी ने महिला पर कैरोसिन डालकर उसको आग लगा दी. गंभीर हालत में महिला पुलिस थाने पहुंची. जहां से उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. महिला करीबन 85% तक जल चुकी है.
- गंभीर रूप से महिला झुलसी
अरनिया गांव एक विवाहिता को उसी के पड़ोस में रहने वाले पति-पत्नी ने कैरोसिन डाल कर जला दिया. घटना के बाद गंभीर रूप से घायल हुई महिला को इलाज के लिए नीमच रेफर किया गया है. महिला ने अपने पड़ोस में रहने वाले पति और पत्नी पर उस पर कैरोसिन डालकर उसे जलाने का आरोप लगाया है. पुलिस ने इस मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है.