मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पानी के विवाद में महिला को जिंदा जलाया

पानी के विवाद को लेकर पड़ोस के पति-पत्नी ने एक महिला को आग के हवाले कर दिया. जिससे महिला करीबन 85% तक जल चुकी है.

neighbor-woman-burnt-with-kerosene
पड़ोसी महिला को कैरोसिन डालकर जलाया

By

Published : Mar 30, 2021, 4:16 PM IST

नीमच। अरनिया कुमारी में रहने वाली दो महिलाओं के बीच बच्चों और पानी को लेकर विवाद हो गया. इस विवाद में पड़ोस के पति-पत्नी ने महिला पर कैरोसिन डालकर उसको आग लगा दी. गंभीर हालत में महिला पुलिस थाने पहुंची. जहां से उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. महिला करीबन 85% तक जल चुकी है.

  • गंभीर रूप से महिला झुलसी

अरनिया गांव एक विवाहिता को उसी के पड़ोस में रहने वाले पति-पत्नी ने कैरोसिन डाल कर जला दिया. घटना के बाद गंभीर रूप से घायल हुई महिला को इलाज के लिए नीमच रेफर किया गया है. महिला ने अपने पड़ोस में रहने वाले पति और पत्नी पर उस पर कैरोसिन डालकर उसे जलाने का आरोप लगाया है. पुलिस ने इस मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

मामूली विवाद को लेकर दबंगों ने महिला को जिंदा जलाया, हालत गंभीर

  • 85 प्रतिशत जली महिला

वहीं अस्पताल में भर्ती हुई महिला जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है. जानकारी के अनुसार हर्निया कुमार में रहने वाली पूजा को उसके पड़ोस में रहने वाले पति पत्नी कंवरलाल और कला भाई ने पूजा पर घासलेट डालकर जला दिया. जली हुई हालत में पूजा पगारा थाना पहुंची जहां पुलिस ने उसे नीमच जिला चिकित्सालय भर्ती कराया. पूजा 80% तक जल चुकी है. गंभीर हालत को देखते हुए उसे राजस्थान के उदयपुर रेफर किया. पूजा 35 वर्षीय हैं और उसके 6 बच्चे हैं. साथ ही मजदूरी करके जीवन यापन करती है. जब यह घटना हुई उसका पति मजदूरी पर गया हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details