मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Neemuch Viral Video पुलिस की रंगदारी सोशल मीडिया पर वायरल, SI ने महिला से की थाने में बदसलूकी - Neemuch police extortion

नीमच पुलिस का एक फरियादी महिला के साथ बदसलूकी और गाली-गलौज का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो एक महीने पुराना है, जो नीमच के कुकड़ेश्वर थाने का बताया जा रहा है. Neemuch Viral Video, Neemuch police extortion, SI abusing a women in Police Station, Neemuch Crime News

Neemuch Viral Video
पुलिस की रंगदारी सोशल मीडिया पर वायरल

By

Published : Aug 24, 2022, 8:07 PM IST

नीमच।नीमच पुलिस अपनी कार्यप्रणाली को लेकर लगातार सुर्खियों में रहती है. नीमच पुलिस की रंगदारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. ये वीडियो कहीं और का नहीं है बल्कि मध्य प्रदेश के नीमच के कुकड़ेश्वर थाने का है जहां एक महिला फरियादी को थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर (SI) मुकदमा कायम करने की धमकी देकर डरा रहे हैं. इतना ही नहीं वे फरियादी महिला को अश्लील गालियां भी दे रहे हैं.

पुलिस की रंगदारी सोशल मीडिया पर वायरल

थाने में महिला को धमकी देते हुए गाली-गलौज:वीडियो नीमच जिले के कुकड़ेश्वर थाना क्षेत्र का है जहां सब इंस्पेक्टर मोहन सिंह चौहान द्वारा एक महिला को सरेआम धमकी देते हुए उससे गाली-गलौज की जा रही है. एसआई मोहन सिंह द्वारा महिला से बुरे बर्ताव का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. एक महिला के साथ ऐसा बर्ताव हेरत में डालने वाला है. ये मामला एक महीने पहले कुकड़ेश्वर थाने का बताया जा रहा है. घटना का वीडियो अब सामने आया है.

महिला ने SI पर लगाया रिश्वत लेने का आरोप:वीडियो में फरियादी महिला एसआई मोहन सिंह चौहान पर रिश्वत लेने का आरोप लगा रही है. बात बिगड़ जाती है और SI इतना गुस्सा हो जाते हैं कि वे उसे गालियां देने लगते हैं. महिला जब विरोध करने लगी, तो एसआई ने धारा-353 (सरकारी काम में बाधा डालने के साथ हाथापाई करने पर यह धारा लगाई जाती है।) का दर्ज कर जेल में बंद करने की धमकी भी दे डाली.

अतिक्रमण हटाने के नाम पर पुलिस की गुंडागर्दी! सब्जी व्यापारियों की पिटाई, गुस्साई भीड़ ने पुलिस को खदेड़ा

बोले, बहस के दौरान गुस्से में बोल दिया:कुकड़ेश्वर थाने के टीआई संदीप तोमर का कहना है कि "ससुर ने बहू और बेटे के खिलाफ शिकायत की थी. पूछताछ के लिए दोनों को बुलाया गया था. बहस के दौरान गुस्से में SI चौहान ने महिला को कुछ बोल दिया. इसका वीडियो सामने आया है. मामले में जांच की जा रही है. जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट कह पाएंगे." (Neemuch Viral Video) (Neemuch police extortion) (SI abusing a women in Police Station) (Neemuch Crime News)

ABOUT THE AUTHOR

...view details