मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नीमच जिले में फिर टिड्डी दल ने मचाया आतंक, किसान परेशान

कोरोना संक्रमण के बीच एक बार फिर टिड्डी दल किसानों और प्रशासन के लिए परेशानी का सबब बन गया है.

locusts party attacked
टिड्डी भगाती महिला

By

Published : Jun 17, 2020, 5:38 PM IST

नीमच‌। कोरोना संक्रमण के बीच पाकिस्तान से आया टिड्डी दल एक बार फिर नीमच जिले के कई इलाकों में किसानों और प्रशासन के लिए परेशानी का सबब बन गया है. ये टिड्डी दल फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं. ऐसे में अब इन इलाकों में रहने वाले ग्रामीण बर्तन, ढोल और आतिशबाजी कर टिड्डियों को भगाने की कोशिश कर रहे हैं.

टिड्डी भगाती महिला

नीमच जिले के नेवड़, मनासा, रामपुरा, कुकड़ेश्‍वर, सरवानिया महाराज, जावद, नयागांव तथा अठाना क्षेत्र में टिड्डी दल देखा गया है. टि‍ड्डियों ने सुखानंद के पास आसनदरिया नाथ मठ क्षेत्र में पपीता, खरबूजा, तरबूजा और अमरूद सहित हरी सब्जियों को नुकसान पहुंचाया है. कृषि विभाग के अनुसार टिड्डियों का दूसरा झुंड मोरवन क्षेत्र में दिखाई दिया है, जो दोपहर तक नीमच और शाम तक जीरन क्षेत्र में पहुंच गया.

मंगलवार को टिड्डी दल तारापुर माइंस क्षेत्र होते हुए जावद और नयागांव पहुंचा था. बीस दिन पहले भी लगभग 6 टिड्डी दल फसलों को नुकसान पहुंचा चुके हैं. टिड्डी दल अधिकतर राजस्थान की ओर से जिले में प्रवेश कर रहे हैं. कुछ जगह कीटनाशक का छिड़काव करने से टिड्डे गांव में नहीं उतर पाए, लेकिन परेशान किसान खेतों में बर्तन बजाकर और आतिशबाजी कर टिड्डियों को भगाने की कोशिश कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details