मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मालवा दौरे पर पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया, नीमच में शोकाकुल परिवारों से की मुलाकात - नीमच की खबर

नीमच पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ ट्विटर तक ही सीमित रह गई है.

मालवा दौरे पर पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया
मालवा दौरे पर पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया

By

Published : Jul 4, 2021, 10:16 PM IST

Updated : Jul 4, 2021, 10:25 PM IST

नीमच। बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया मालवा के दौरे पर पहुंचे हैं. कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आने के बाद सिंधिया का यह पहला मालवा दौरा है, इसलिए यह दौरा कई मामलों में महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

मालवा दौरे पर पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया

शोकाकुल परिवारों के घर पहुंचे सिंधिया

ज्योतिरादित्य सिंधिया राजस्थान के उदयपुर एयरपोर्ट पहुंचे. यहां से सड़क मार्ग के रास्ते नीमच पहुंचे. नीमच में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उन परिवारों से मुलाकात की जिन्होंने कोरोना में अपनों को खोया है. इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ विधायक दिलीप सिंह परिहार, बीजेपी जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार भी रहे. सभी ने पार्टी के कार्यकर्ताओं के घर जाकर कोरोना से जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी.

सिंधिया के 'DNA' पर गर्म हुई सियासत, दिग्विजय बोले- मंत्री ना बनें, समाज सेवा ही करें

कांग्रेस पर साधा जमकर निशाना

नीमच में कार्यकर्ताओं से चर्चा करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस अपने आप कुछ नहीं कर पा रही है, कांग्रेस सिर्फ दूसरों का काम देखकर ईष्या करती है और टीका टिप्पणी करती है. सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस क्वारइंटाइन हो चुकी है और ट्विटर पर ही सिमित है.

Last Updated : Jul 4, 2021, 10:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details