मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

श्रमजीवी और तहसील प्रेस क्लब पत्रकारों ने तहसीलदार को दिया ज्ञापन - memorandum to tehsildar

श्रमजीवी पत्रकार संघ एवं तहसील प्रेस क्लब पत्रकारों ने बीते दिनों पत्रकारों पर हुए हमले को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन दिया है. पत्रकारों ने कहा, पत्रकार साथियों के साथ आये दिन घटनाएं हो रही हैं, जो चिन्ता का विषय है.

memorandum to tehsildar
पत्रकारों ने दिया ज्ञापन

By

Published : Jul 15, 2020, 8:11 PM IST

नीमच। रामपुरा में सरवानिया महाराज के पत्रकार कमलेश जैन पर एक शख्स ने जानलेवा हमला किया जिसके बाद आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है. सभी पत्रकारों की सुरक्षा के लिए श्रमजीवी पत्रकार संघ तहसील रामपुरा एवं तहसील प्रेस क्लब रामपुरा ने बुधवार को तहसीलदार गिरीश सूर्यवंशी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन दिया है.

पत्रकारों ने आये दिन पत्रकार साथियों पर हो रहे हमलों को लेकर चिंता व्यक्त की है. मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के रामपुरा तहसील अध्यक्ष रियाज मंसूरी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों से मांग करते हुए कहा, जिले में आये दिन पत्रकार साथियों पर हमले हो रहे हैं. जो बहुत ही निन्दनीय होकर चिंता का विषय है. कुछ दिन पहले जीरन के पत्रकार साथी राजेश लक्षकार पर जानलेवा हमला हुआ. वहीं 14 जुलाई को सरवानियां महाराज में मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के जावद तहसील अध्यक्ष कमलेश जैन पर समाचार कवरेज के दौरान नारायण सिंह द्वारा जानलेवा हमला किया गया.

पुलिस प्रशासन द्वारा अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जाना चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हों. पत्रकार हमेशा समाज में अपने दायित्व को निभाने का काम करता है, वहीं अपराधिक प्रवृत्ति के लोग पत्रकार साथियों के साथ आये दिन जानलेवा हमलों जैसी घटना को अंजाम दे रहे हैं. श्रमजीवी पत्रकार संघ ने केंद्र एवं प्रदेश की सरकार से पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की मांग भी की.


ज्ञापन में कहा गया, सरवानियां महाराज में कमलेश जैन पत्रकार के साथ घटित घटना से पुरे जिले के पत्रकारों के साथ श्रमजीवी पत्रकार संघ के सदस्यों में भारी रोष व्याप्त है. इस विषय को लेकर बुधवार को मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा जिलेभर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन दिया गया, साथ ही प्रशासन से पत्रकारों की सुरक्षा के लिए मांग की गई है. सभी पत्रकार साथियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details