मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नीमच: कृषि उपज मंडी में बंपर आवक, वाहनों की लगी लम्बी कतारें

नीमच जिले के रेलवे स्टेशन मार्ग पर कृषि उपज मंडी में मंगलवार को लहसुन की बंपर आवक रही. लहसुन की आवक करीब 12 हजार बोरी रही.आवक अधिक होने से भाव में उतार-चढ़ाव देखा गया.

Bumper arrivals in agricultural produce market
कृषि उपज मंडी में रही बम्‍पर आवक

By

Published : Oct 14, 2020, 3:00 PM IST

नीमच। नीमच जिले की कृषि उपज मंडी में मंगलवार को करीब 37 हजार बोरी से ज्यादा उपज की आवक हुई. इसमें सबसे अधिक लहसुन की आवक 12 हजार बोरी रही. जहां मंडी के बाहर भी लहसुन से भरे वाहनों की कतार लगी रही.

प्रदेश की बड़ी और ए ग्रेड मंडी में प्रतिदिन करीब 45 से 60 तरह की उपज विक्रय के लिए आती है. रोजाना 2 से 5 करोड़ रुपए प्रतिदिन का कारोबार होता है. लहसुन और प्याज के मामले में नीमच मंडी को बड़ी मंडी माना जाता है.

पिछले कुछ समय अपनी मांगों को लेकर मंडी कर्मचारी, तुलावटी, हम्‍माल तथा व्‍यापारी हड़ताल पर थे. प्रदेश सरकार के आश्‍वासन के बाद मंडी एक बार फिर सुचारू रूप से शुरू हुई. मंडी शुरू होने के बाद से ही मंडी में बम्‍पर आवक हो रही है.

मंडी में उपज की आवक

मंगलवार को 12 हजार बोरी लहसुन की आवक हुई. जिसमें लहसुन बढ़िया माल 11 हजार 900 से 12 हजार, बढ़िया स्‍पेशल माल 12 हजार 300 से 12 हजार 400 और एवरेज माल 11 हजार 200 से 11 हजार 300 रूपए प्रति क्विंटल तक बिकी. मंडी में 12,000 बोरी लहसुन, 8,000 बोरी सोयाबीन, 8,000 बोरी मुंगफली, 5,000 बोरी गेहूं, 1,500 बोरी मेथी, 1,500 बोरी धनिया और 400 बोरी उड़द रही. किसानों को मंडी परिसर में स्थान की उपलब्धता के अनुसार प्रवेश दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details