नीमच।शादी के बाद अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करने वाली पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, साथ महिला के प्रेमी समेत अन्य साथियों को भी न्यायालय ने सजा सुनाई है, न्यायालय ने हत्या के तीन आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.
- तीन आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा
नीमच में रहने वाली संजुबाई ने मोहन छिपा से साल 2018 में शादी की थी, इसी बीच सलमान उर्फ सल्लू से उसका प्रेम संबंध हो गया, जिसके बाद संजुबाई ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी, तफ्तीश के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, उसके बाद सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जिनमें से तीन आरोपियों को कोर्ट ने आजीवन कारावास और 200-200 रुपए का जुर्माना लगाया है.
- पत्नी ने रची अपने पति की हत्या की साजिश