मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शादी, धोखा और मर्डर के बाद कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा - Cheating

नीमच में एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी, मामले के खुलासे के बाद कोर्ट ने तीन आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई

Marriage, Cheating and Murder
शादी, धोखा और मर्डर

By

Published : Jan 9, 2021, 6:59 PM IST

नीमच।शादी के बाद अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करने वाली पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, साथ महिला के प्रेमी समेत अन्य साथियों को भी न्यायालय ने सजा सुनाई है, न्यायालय ने हत्या के तीन आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.

  • तीन आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा

नीमच में रहने वाली संजुबाई ने मोहन छिपा से साल 2018 में शादी की थी, इसी बीच सलमान उर्फ सल्लू से उसका प्रेम संबंध हो गया, जिसके बाद संजुबाई ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी, तफ्तीश के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, उसके बाद सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जिनमें से तीन आरोपियों को कोर्ट ने आजीवन कारावास और 200-200 रुपए का जुर्माना लगाया है.

  • पत्नी ने रची अपने पति की हत्या की साजिश

पूछताछ से पता चला कि मृतक की पत्नी संजुबाई के अवैध संबंध आरोपी सलमान से थे, जिसके बारे में मृतक को पता चल गया था, संजुबाई जावी गांव के एक विवाह कार्यक्रम में शामिल होने आई थी, जिसमें मोहन भी शामिल होने के लिए मोटरसाइकिल से निकला था, जिसकी जानकारी संजुबाई ने आरोपी सलमान को देकर रास्ते में ही मनोज की हत्या करने का षड्यंत्र रच दिया.

  • गला दबाकर की हत्या

आरोपी सलमान और उसके साथियों ने मोहन का पीछा किया और जमुनीया गांव के पास अंधेरे का फायदा उठाकर मोहन की मोटरसाइकिल रोकवाई, और उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी, बाद में शव को एक्सीडेंट का रूप देने के लिए रोड पर फेंक दिया, खुलासा होने के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details