नीमच। मनासा में 'शुद्ध के लिए युद्ध' के तहत खाद्य विभाग ने शारदा एजेंसी नवीन सारड़ा के किराना स्टोर पर छापेमारी की. करीब दो घंटे तक चली इस कार्रवाई में जीरे का सैंपल लिया गया. खाद्य विभाग अधिकारी ने बताया कि लंबे समय से ये शिकायत मिल रही थी कि यहां जीरे में मिलावट की जा रही है. जो ऊंझा शहर से लाया जा रहा है. ऊंझा शहर से डायरेक्ट किसी फर्म से खरीदा गया है.
'शुद्ध के लिए युद्ध' के तहत खाद्य विभाग ने की कार्रवाई, जीरे में मिलावट की मिली थी शिकायत
मनासा में खाद्य विभाग ने 'शुद्ध के लिए युद्ध' के तहत कार्रवाई की. लंबे समय से ये शिकायत मिल रही थी कि यहां जीरे में मिलावट की जा रही है.
खाद्य विभाग अधिकारी संजीव मिश्रा ने बताया कि जीरे के सैंपल ले लिए गए हैं, जो जांच के लिए भोपाल भेज दिए हैं. वहां से रिपोर्ट मिलने के आधार पर ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. व्यापारियों और आम जनता के लिए उन्होंने इसे रूटीन कार्रवाई बताया है. मप्र सरकार के अभियान शुद्ध के लिए युद्ध के तहत मनासा में ये तीसरी बार कार्रवाई की गई है. पिछले दिनों रामपुरा में भी खाद्य विभाग ने महावीर दूध डेयरी पर कार्रवाई की थी. जिसमे काफी मात्रा में सिंथेटिक दूध बनाने का केमिकल मिला था.