नीमच। प्रदेश सरकार द्वारा मिलावटखोरों पर रोक लगाने के लिए बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं, जो धरातल पर कामयाब होते नजर नहीं आ रहे है. वहीं पिछले कुछ माह से जिले में मिलावटखोरों के खिलाफ हुई कार्रवाई के बाद खाद्य सुरक्षा अधिकारी को ट्रांसफर कर दिया गया, जिसके बाद एक बार फिर सियासत गरमा गई है. कांग्रेस अब राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए प्रदेश सरकार पर लगातार सवाल खड़े कर रही है.
खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजीव मिश्रा के तबादले के बाद भाजपा खुद कटघरे में आ गई है. दरसअल, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूरे प्रदेश में मिलावटखोरों के खिलाफ 'मिलावट से मुक्ति' अभियान चला रखा है, जिसका मकसद आमजन के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वाले मिलावटखोरों पर शिकंजा कसना है. इसके तहत प्रदेश के अलग-अलग जिलों में अधिकारियों द्वारा मिलावटखोरों पर कार्रवाई की जा रही है. ठीक इसी तरह जिले में भी कलेक्टर जितेंद्र सिंह राजे के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजीव मिश्रा द्वारा कई रसूखदार और मिलावटखोरों पर रासुका के तहत कार्रवाई की गई, लेकिन यह कार्रवाई मिलावटखोरों को रास नहीं आई. आखिरकार खाद्य सुरक्षा अधिकारी का तबादला अनूपपुर करवा दिया गया.
मार्च 2019 में खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजीव मिश्रा ने अपना चार्ज संभाला था, जिसके बाद 'मिलावट से मुक्ति' अभियान के तहत उन्होंने धनिया, अजवाइन, गेहूं जैसे खाद्य पदार्थों में कलर चढ़ाने वाले मिलावटखोरों पर कार्रवाई की थी. साथ ही रासुका के तहत कार्रवाई कर उन्हें इंदौर सेंट्रल जेल भेजा गया था, तो वहीं 15 के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. इसके अलावा एक करोड़ रुपये का माल भी जब्त किया गया.नामचीन व्यापारी सुनील खंडेलवाल भाजपा के जनप्रतिनिधि और नेताओं से संबंध रखते है, जिस पर रासुका की कार्रवाई हुई. कुछ दिन पूर्व मध्य प्रदेश-राजस्थान बॉर्डर पर संघवी ट्रेडर्स के गोडाउन के खिलाफ खाद्य विभाग द्वारा कार्रवाई की गई. कार्रवाई के दौरान बड़ी मात्रा में धनिया पाया गया, जिस पर कलर चढ़ाने का काम किया जा रहा था. वहां से ग्रीस्लीन और कलर भी जब्त किया गया, जिसके बाद मिलावटखोर अमित संघवी और सुनील खंडेलवाल के खिलाफ कार्रवाई की गई. ठीक इसी तरह गर्ग स्पाइसेज दर्शील एग्रो इंडस्ट्रीज, शशांक जायसवाल ट्रेडर्स, पंकज ट्रेडिंग कंपनी पर बड़ी कार्रवाई की गई. इनके पास से मिलावट वाला गेहूं, धनिया, अजवाइन और तेल पाया गया.
कांग्रेस ने उठाए सवाल
खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजीव मिश्रा के तबादले के बाद कांग्रेस ने कई सवाल उठाए. कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर का आरोप है कि मिलावटखोरों से बीजेपी की सांठगांठ है. संजीव मिश्रा ने लगातार मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई की.
कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर का कहना है कि एक तरफ तो शिवराज सरकार कह रही हैं कि माफियाओं को मैं गाड़ दूंगा. ऐसे लोगों की प्रदेश में कोई जगह नहीं है. वहीं भाजपा के ही नेताओं के इशारों पर ऐसे ईमानदार अधिकारियों के तबादले किए जा रहे हैं. मिलावट को बढ़ावा देने के लिए इन्हीं के इशारों पर तबादले हो रहे हैं.
कांग्रेस जिला अध्यक्ष अजीत काठेड का कहना है कि करनी में काफी अंतर होता है. पिछले कुछ दिनों से काफी सटीक कार्रवाई पूरे प्रदेश में हुई थी, जो भाजपा को रास नहीं आई. उन्होंने कहा कि अगर एक बार फिर यहां पर मिलावटखोरी चलती है, तो इसका कांग्रेस पूरा विरोध करेगी.
सीएम शिवराज खूब कर चुके हैं तारीफ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ट्वीट कर नीमच में हो रही खाद्य विभाग की कार्रवाई की सराहना कर चुके हैं.