अच्छी बरसात के लिए ग्रामीणों ने कराया घास बावजी को नगर भ्रमण
नीमच में अच्छी बरसात के लिए ग्रामीणों ने घास बावजी को नगर भ्रमण कराया है. किसानों की मानें तो यह घास बावजी इंद्र भगवान को सूचना पहुंचाते हैं. किसान परेशान हैं, बरसात हो ताकि किसानों की फसल अच्छी हो सके.
नीमच।जिले में अच्छी बारिश की कामना लेकर गांव में किसानों ने कई तरह के जतन किए लेकिन इसके बावजूद इन्द्रदेव प्रसन्न नहीं हुए फिर भी किसानों द्वारा उन्हें लगातार प्रसन्न करने के लिए रोजाना जतन जारी है. दूसरी ओर हर साल की तरह इस साल भी क्षेत्र के घास बावजी का बालागंज के मुख्य बस स्टैंड से लेकर मुख्य मार्ग से होते हुए नगर भ्रमण कराया गया.
बरसों से स्थापित और पुरानी परम्परा के मुताबिक घास बावजी को सुबह मंत्रोच्चार और विधिविधान से पूजा कर ढोल ढमाको के साथ घास बावजी को क्षेत्र में अच्छी बरसात की मनोकामनाओं के साथ अपने स्थान से हिलाया गया ताकि क्षेत्र में अच्छी बरसात हो सके. वहीं नगर भ्रमण के बाद दूसरे स्थान पर विराजित किया. स्थापित पीपल के वृक्ष की पूजा अर्चना की गई है. किसानों की मानें तो यह घास बावजी इंद्र भगवान को सूचना पहुंचाते हैं. किसान परेशान हैं, बरसात हो ताकि किसानों की फसल अच्छी हो सके.
फिलहाल सावन आ गया है लेकिन किसानों को अच्छी बारिश देखने को नहीं मिली. जिससे वे काफी परेशान हैं. किसानों की हालत बहुत दयनीय हो गई है पहले से ही लॉक डाउन की मार झेल रहे हैं. किसान ऊपर से महंगे फसल के बीज के साथ ही टड्डियों का हमला लगातार नुकसान किसान झेल रहे हैं. ऐसे में बारिश नहीं हुई तो किसानों की फसल नहीं उग पाएगी.