मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चिटफंड कंपनी का मुख्य आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, 50 करोड़ ठगने का है आरोप - chit fund company

नीमच पुलिस ने चिटफंड कंपनी के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले मुख्य आरोपी सुरेश सोनगरा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इस मामले में अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि चार आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं.

चिटफंड कंपनी का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Sep 10, 2019, 4:02 PM IST

नीमच। लंबे वक्त से पुलिस के साथ आंख मिचौली कर रहा चिटफंड कंपनी का मुख्य सरगना सुरेश सोनगरा को पुलिस ने आखिरकार दबोच ही लिया. सुरेश सोनगरा पर धोखाधाड़ी कर लोगों को ठगने का आरोप है. सुरेश ने 64 लोगों के साथ धोखाधड़ी कर 50 करोड़ 50 लाख रुपए ठग लिया था. पुलिस ने अब तक इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, बाकि चार आरोपी फरार चल रहे हैं.

चिटफंड कंपनी का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

जानकारी के मुताबकि, 25 मार्च 2019 को फरियादी महिपाल सिंह राठौर और उसके कुछ साथियों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके आधार पर सात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. जिसमें दो आरोपी राधेश्याम सुथार और सुरेंद्र सोनी को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया गया था.

ये है पूरा मामला

हरियाणा के हिसार जिले की 'फ्यूचर मेकर लाइफ केयर प्राइवेट लिमिटेड' नाम की चिटफंड कंपनी ने पूरे देश में अपनी शाखाएं खोली और करीब हर राज्य में लोगों को ठगना शुरू कर दिया. कंपनी डायरेक्ट सेलिंग का प्लान बताकर मनी सरकुलेशन में रुपए निवेश करवाने के नाम पर लोगों को गुमराह करती थी, लेकिन जब तक लोगों को कंपनी के नापाक इरादों का पता चला, तब तक बहुत देर हो चुकी थी और कंपनी के डायरेक्टर और मैनेजर कंपनी छोड़कर भाग चुके थे.

फ्यूचर मेकर लाइफ केयर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने हरियाणा, पंजाब, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश और कर्नाटक में शाखाएं खोलकर करोडों रुपये की जालसाजी की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details