नीमच। 21 दिन के जारी लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों से अपील करते हुए कहा था कि 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट तक अपने घरों की बिजली बंद कर दीपक जलाएं और ईश्वर से प्रार्थना करें.
9 बजते ही दीपों की रोशनी से जगमगाई पूरी मनासा तहसील, दिखा अद्भुत नजारा - pm modi appeal
नीमच जिले की मनासा तहसील में रविवार को रात 9 बजते ही प्रधानमंत्री मोदी की अपील पर हर घर में दीप जलाए गए.
9 बजते ही दीपों की रोशनी में जगमगाई पूरी मनासा तहसील
वहीं 9 बजते ही मनासा के समस्त नगरवासियों ने घरों की लाइट बंद कर अपने घर के दरवाजे और छतों पर दीये जलाए और देखते ही देखते मनासा शहर पूरा दीयों की रोशनी में जगमगा उठा.
वहीं पुलिस प्रशासन ने सभी गलियों, वार्डो में घूमते हुए आम जनता सें घरो में ही रहने की अपील की. मनासा शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों ने दीपक जला कर एकजुटता का परिचय दिया.
Last Updated : Apr 6, 2020, 3:23 PM IST