नीमच। शहर में व्यवसायी मिलावटी और अमानक खाद्य सामग्री बेच रहे हैं. मालामाल बनने की होड़ में आम लोगों के स्वास्थ्य से व्यापारी खिलवाड़ कर रहे हैं. खाद्य विभाग लगातार मिलावटखोरों पर कार्रवाई कर रहा है. हाल ही में जिले में खाद्य विभाग ने पान मसाले के नमूने की रिपोर्ट खराब पाए जाने पर कार्रवाई की है.
बीते कुछ दिनों पहले कुछ दुकान संचालकों की दुकान से लिए गए नमूने असुरक्षित, अमानक और मिथ्या छाप पाए गए थे. ऐसे में जिले के तमाम दुकानों से खाद्य सामग्री के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं. खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय मिश्रा ने बताया कि 5 अक्टूबर 2019 को राज कंफेशनरी के संचालक राजेश की दुकान से पान मसाले के नमूने लिए गए थे, जिनकी रिपोर्ट 28 अगस्त 2020 को प्राप्त हुई है. रिपोर्ट में सैंपल असुरक्षित पाए गए हैं, जिसको लेकर दुकान संचालक पर एक साल की सजा और पांच लाख तक जुर्माने का प्रावधान है.