नीमच। बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने कलर्स चैनल पर 3 अप्रैल को प्रसारित डांस दिवाने धारावाहिक में एक वादा किया था. जिसमें अभिनेता सोनू सूद ने नीमच के डांसर उदय सिंह से कहा था कि लॉकडाउन की चिंता न करे. जब तक लॉकडाउन रहेगा, तब तक आपकी बस्ती के परिवार के लोगों को सोनू सूद की तरफ से राशन पहुंचता रहेगा. इस वादे के बाद, अभिनेता सोनू सूद ने जावद के पीयूष चौपड़ा से संपर्क किया और सोनू सूद फाउंडेशन की ओर से उदय की बस्ती में राशन पहुंचाया.
सोनू सूद फाउंडेशन की पहल
17 मई सोमवार को दोपहर 4 बजे उदय की बस्ती में राशन बांटा गया. राशन पाकर एकता कॉलोनी के लोगों की खुश ठिकाना ना रहा. करीब 96 परिवारों को राशन किट पहुंचाया गया. किट का कुल वजन 51 किलो था. किट में 10 किलो आटा, 3 किलो चावल, तेल तथा मसाले और अन्य आवश्यक सामग्री थी. यह सामग्री सोमवार 17 मई को पीयूष चौपड़ा और राजनेता समंदर पटेल ने सोनू सूद फाउंडेशन के माध्यम से उदय राज की एकता कॉलोनी में बंटवाया.
बांटी 100 राशन किट
मीडिया को जनाकरी देते हुए पीयूष चौपड़ा ने बताया कि सोनू सूद फाउंडेशन की ओर से करीब 100 राशन किट उदय की बस्ती में बांटे हैं. इसके अलावा भी कुछ कमी रहती है तो, उसे पूरा किया जाएगा. यह मदद सोनू सूद फाउंडेशन के सहयोग से नीमच पहुंची है. राशन किट लेकर बस्ती पहुंचे राजनेता समंदर पटेल ने भी मीडिया से चर्चा की. उन्होंने बताया कि उदयराज ने डांस दीवाने शो के जरिए बस्ती की समस्या बताई थी, जिसके बाद दिलदार सोनू सूद ने बस्ती में मदद पहुंचाने का वादा किया था, जो वादा पूरा कर दिया गया है.