मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Bike Rider Woman 80 साल की बाइकर्स दादी, हर कोई हुआ दीवाना, इस उम्र में भी मोटर साइकिल से की 600 किमी यात्रा - 80 साल की महिला बाइक से सफर

उम्र की जिस दहलीज पर बुजुर्गों को अपनों के सहारे की सख्त जरूरत पड़ती है, चौथेपन की उस अवस्था में बुजुर्ग 80 साल की महिला ऐसा कारनामा करती है कि सुनकर सहज ही विश्वास नहीं होता. नीमच जिले की मनासा तहसील की रहने वाली 80 साल की बुजुर्ग महिला ने वो कमाल कर दिखाया कि अच्छे नौजवान भी शायद करने से पहले कई बार सोचें. इस बुजुर्ग महिला ने बाइक से 600 किलोमीटर की यात्रा कर अपने आराध्यदेव बाबा रामदेवरा के दर पर पहुंचकर हाजिरी लगाई. MP bike rider woman, Neemuch Old Lady Biker drives, MP Lady drives  600 kms bike, MP 80 years old woman bike rider, shrine Baba Ramdevra rajasthan, Rajasthan Ramdevra famous pilgrimage

MP Bike Rider Woman
80 साल की उम्र में बाइक से करती हैं 600 किमी यात्रा

By

Published : Aug 23, 2022, 2:24 PM IST

Updated : Aug 23, 2022, 5:38 PM IST

नीमच। जिद, जुनून और हौसला हो तो कोई भी काम कठिन नहीं होता. इस बात को चरितार्थ कर दिखाया है नीमच जिले की मनासा तहसील की 80 साल की बुजुर्ग महिला ने. इस महिला के बुलंद हौसले देखकर देखकर हर कोई नतमस्तक है. 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला सोहनबाई अपनी मोटरसाइकल चलाती हैं. चलाती ही नहीं, सैकड़ों किलोमीटर की यात्रा अपनी बाइक से तय करती हैं.

80 साल की उम्र में बाइक से करती हैं 600 किमी यात्रा

बाबा रामदेवरा तीर्थस्थल तक का सफर :हाल ही में उन्हेंने मोटरसाइकिल खुद चलाकर 600 किलोमीटर की यात्रा की और मनासा से राजस्थान के मशहूर तीर्थस्थल बाबा रामदेवरा पहुंचीं. खास बात यह है कि इस यात्रा के दौरान बुजुर्ग महिला के साथ कोई नहीं रहा. उन्होंने अपने दम पर ये रोमांचक सफर तय किया है. उनकी यात्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचाए हुए है. जो शख्स ये वीडियो देख रहा है वह यकीन नहीं कर कर पा रहा है. 80 साल की बुजुर्ग महिला सोहनबाई नीमच जिले के गांव जालीनेर की हैं. ग्रामीणों के अनुसार उनकी शादी हरिचंद धनगर से हुई थी.

हौसला हो तो ऐसा ! 82 की उम्र में 22 किमी साइकिल चलाती है यह बुजुर्ग महिला, वूमेन-डे पर सीएम केजरीवाल करेंगे सम्मानित

हर साल करती है बाइक से यात्रा :शादी के कुछ दिनों तक मामला ठीकठाक चला लेकिन इसके बाद पति से पटरी मेल नहीं खाई. पति से लगातार विवाद के बाद सोहनबाई ने अपने मायके में अपने 3 बच्चों के साथ जीवनयापन शुरू किया. महिला के बच्चे अब सेटल हो चुके हैं. फिलहाल वह अकेली ही रहती हैं. अकेली रहने के बाद भी उन्हें किसी के सहारे के जरूरत नहीं पड़ती. इस उम्र में भी वह अपने गांव धनगर से मोटरसाइकल से हर साल 600 किलोमीटर की यात्रा कर बाबा रामदेवरा के दर्शन के लिए जाती हैं. बीते सात सालों से वह अनवरत बाबा रामदेवरा जा रही हैं और वो भी खुद की बाइक चलाकर.

Last Updated : Aug 23, 2022, 5:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details