नीमच। जिले के मनासा क्षेत्र के गांव तुबड़ा के पास ग्रामीणों को मगरमच्छ घूमते दिखाई दिया है. मगरमच्छ की लंबाई करीब 7 फीट बताई जा रही है. वहीं मौके पर पहुंचे युवाओं ने वन विभाग को इसकी सूचना दी. इसके बावजूद समय पर वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पंहुची थी.
ग्रमीण इलाके में घुसा मगरमच्छ, लोगों ने पकड़ कर किया वन विभाग के हवाले, देखें वीडियो - चंबल नदी
मनासा क्षेत्र के गांव तुबड़ा में कुछ ग्रामीणों को झाड़ियों में बैठा 7 फिट के करीब बड़ा मगरमच्छ दिखाई दिया. जिसके बाद युवाओं ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी. मौके पर वन विभाग की टीम मगरमच्छ को चंबल नदी में छोड़ दिया.
गांव तुबड़ा के झाड़ियों में घुसा मगरमच्छ
दरअसल, गांव तुबड़ा में कुछ ग्रामीणों को झाड़ियों में बैठा 7 फिट के करीब बड़ा मगरमच्छ दिखाई दिया. वहीं युवाओं ने इस बात की वन विभाग को सूचना दी फिर भी समय पर वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पंहुची जिसके चलते ग्रामीणों ने रस्सी से ही मगरमच्छ को पकड़ने की कोशिश की.
काफी मशक्कत करने के बाद ग्रामीणों ने मगरमच्छ को रस्सी से बांध कर बबुल के पेड़ से बांध दिया. जिसके बाद देरी से मौके पर पहुंची वन विभाग ने मगरमच्छ को पकड़ कर चंबल नदी में छोड़ दिया.