मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंदिर से बकरा चोरी करते पकड़े गए 3 बदमाश, लोगों ने जमकर की धुनाई - मारपीट

सिटी थाना क्षेत्र के आरोग्य तीर्थ महामाया भादवा माता मंदिर से तीन बकरा चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इससे पहले मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं ने उन्हें चोरी करते रंगेहाथ पकड़ा और मारपीट कर उनकी बाइक को आग के हवाले कर दिया.

photo

By

Published : Jul 20, 2019, 8:27 AM IST

नीमच। मंदिर से बकरा चुराना तीन लोगों को महंगा पड़ गया. मौके पर मौजूद ग्रामीण और श्रद्धालुओं ने वारदात को अंजाम दे रहे तीनों बदमाशों को रंगेहाथ पकड़ा और जमकर पिटाई कर दी. घटना जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर सिटी थाना क्षेत्र के आरोग्य तीर्थ महामाया भादवा माता मंदिर की है. चोरों की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

बकरे की चोरी करने गए युवक की पिटाई

भादवा माता मंदिर में श्रद्धालु मन्नत पूरी होने पर बकरा चढ़ाने आते हैं. जैसे ही तीनों चोर बाइक से मंदिर पहुंचे और बकरा चुराकर ले जाने लगे तो लोगों ने उन्हें पकड़ा और मारपीट कर दी. इतना ही नहीं श्रद्धालुओं ने बदमाशों की बाइक को आग के हवाले कर दिया.

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों आरोपियों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ भी पुलिस कार्रवाई कर रही है. बताया जा रहा है कि पिछले 2 माह से मंदिर में चढ़ाए गए बकरे अचानक गायब हो रहे थे, जिस पर स्थानीय लोगों की भी नजर थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details