मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जिसके साथ लिए थे सात फेरे, आधार मांगने पर उसी ने सिर फोड़े - घरेलू हिंसा

नरसिंहपुर में स्कूल में बच्चों का दाखिला कराने के लिए बच्चों के आधार पति से मांगना महिला को महंगा पड़ गया. पति ने परिजनों के साथ मिलकर पत्नी, उसकी मां और बहनों के साथ जमकर मारपीट कर दी.

जिसके साथ लिए थे सात फेरे, आधार मांगने पर उसी ने सिर फोड़े

By

Published : Mar 26, 2019, 8:46 AM IST

नरसिंहपुर। करेली में पारिवारिक विवाद के चलते महिलाओं के साथ मारपीट का मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला का सिर फट गया. जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची करेली पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है. पुलिस घायलों के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

जिसके साथ लिए थे सात फेरे, आधार मांगने पर उसी ने सिर फोड़े


मामला करेली बस्ती के महात्मा गांधी वार्ड का है जिसमें पति से अलग रह रही महिला द्वारा स्कूल में बच्चों का दाखिला कराने के लिए बच्चों के आधार पति से मांगा. पति को आधार कार्ड मांगना इतना नागवार गुजरा की उसने परिजनों के साथ मिलकर पत्नी, उसकी मां और बहनों के साथ जमकर मारपीट कर दी. महिला के पति, ससुर, देवर एवं एक रिश्तेदार द्वारा लाठी डंडों से की गई मारपीट में महिला की मां का सिर फट गया. जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गई. मारपीट में महिला व उसकी दो बहनों को भी चोंटे आई हैं.


घटना के संबंध में जानकारी देते हुए महिला की बहन ने बताया कि घरेलू विवाद के चलते उसकी बहन करीब दो साल से मायके में रह रही है. बहन के साथ उसकी 5 साल की बेटी, 3 साल का बेटा भी रहता है, जिनका स्कूल में दाखिल कराने के लिए आधार कार्ड लेने पति के घर आये थे. बच्चों के आधार कार्ड मांगने पर पति ने परिजनों के साथ मिलकर जानलेवा हमला कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details