नरसिंहपुर। राज्य सरकार की सख्ती के बावजूद नरसिंहपुर जिले में अवैध उत्खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बीते एक महीने से मेहरागांव में अवैध उत्खनन को लेकर ग्रामीणों ने मोर्चा खोल रखा है. यहां तक कि नदी न्यास बोर्ड के अध्यक्ष कंप्यूटर बाबा ने भी मेहरागांव में जाकर हाल ही के दिनों में अवैध उत्खनन और उसकी मशीनरी को रंगे हाथों पकड़ा था, बावजूद इसके अवैध उत्खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है.
बुधवार रात भी इससे परेशान ग्रामीणों ने रेत के अवैध खदानों पर धावा बोल दिया और उत्खनन करते हुए एक पोकलेन मशीन और रेत से भरे पांच ट्रक को जब्त कर उनकी चाबियों को अपने कब्जे में ले लिया. ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए खनन माफियाओं और पुलिस की सांठगांठ की बात कही है.