नरसिंहपुर। केन्द्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर नरसिंहपुर पहुंचकर संत रावतपुरा सरकार के दर्शन किए और आशीर्वाद लिया. संत रावतपुरा सरकार विधायक संजय शर्मा के आवास पर चौमासा कर रहे हैं. इसके बाद मंत्री प्रह्लाद पटेल अपने गुरु श्रीश्री बाबाश्री के आश्रम सत्य सरोवर बहासपर पहुंचे. यहां उन्होंने अपने गुरु भाईयों के साथ एक बैठक भी की.
मंत्री प्रह्लाद पटेल ने किए दर्शन
मंत्री प्रह्लाद पटेल ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि गुरु अपने शिष्यों को क्षमता से ज्यादा सामर्थ्य प्रदान करता है. गुरु शिष्यों को पतन के रास्ते पर जाने से बचाता है. शिष्यों पर हमेशा गुरु का आशीर्वाद बना रहता है. गुरु हमेशा अपने शिष्यों पर कृपा बनाए रखता है.
केन्द्रीय राज्यमंत्री प्रह्लाद पटेल ने किए राष्ट्रीय संत रावतपुरा सरकार के दर्शन गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने नरसिंहपुर पहुंचकर राष्ट्रीय संत रावतपुरा सरकार के किए दर्शन
बता दें कि रावतपुरा सरकार चौमासा करने के लिए नरसिंहपुर आए हैं. नरसिंहपुर में संत रावतपुरा सरकार कांग्रेस विधायक संजय शर्मा के आवास पर चौमासा कर रहे हैं. हर दिन उनके भक्त दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं. मंत्री प्रह्लाद पटेल से पहले गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी संत के दर्शन करने पहुंचे थे.