नरसिंहपुर।शनिवार को32वें सड़क सुरक्षा माह के तहत नरसिंहपुर में यातायात रैली का आयोजन किया गया. इस रैली को PTRI (Police Training and Research Institute) ADGP डीसी सागर की मौजूदगी में हरी झंडी दिखाई गई. इस रैली में दो पहिया और चार पहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने, तीन सवारी न चलने, सीट बेल्ट लगाने जैसे कई यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया. साथ ही यातायात नियमों का पंपलेट भी बांटा गया.
नरसिंहपुर में हुआ यातायात रैली का आयोजन - traffic rally organized
नरसिंहपुर में सुरक्षा माह के तहत शनिवार को यातायात रैली का आयोजन किया गया.
यातायात रैली का आयोजन
इसके साथ ही यातायात रथ का भ्रमण शहर के विभिन्न चौराहों और क्षेत्रों में किया गया. इस रैली में ASP सुनील कुमार शिवहरे, SDOP, जिला परिवहन अधिकारी जितेंद्र शर्मा, यातायात प्रभारी, थाना कोतवाली प्रभारी भी शामिल हुए.