नरसिंहपुर। जिले के गाडरवाड़ा में कोरोना के तीन मरीज सामने आए हैं. यह तीनों एक ही परिवार की महिलाएं हैं. कोरोना के तीन मरीज एक साथ सामने आने के बाद एक बार फिर प्रशासनिक अमले में हलचल शुरू हो गई है.
नरसिंहपुर के गाडरवाड़ा में सामने आए कोरोना के तीन मरीज, सख्त हुआ प्रशासन - कोरोना केस गाडरवाड़ा
नरसिंहपुर जिले के गाडरवाड़ा में एक साथ कोरोना के तीन मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद प्रशासन ने सभी आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी हैं.
अपर कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के गाडरवारा के भगत सिंह वार्ड निवासी 3 महिलाओं की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. जिसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. तीन नए मरीज सामने आने के बाद जिले में अब तक 22 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इन मरीजों को सरकारी अस्पताल या कोविड केयर सेंटर में इलाज के लिए रखा गया था. इन मरीजों में से अब तक 16 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. बता दें कि अब कोरोना के सिर्फ 6 एक्टिव केस शेष रह गए हैं.
बता दें कि जिले सहित प्रदेशभर में कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहे हैं. हालांकि बीते दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश का रिकवरी रेट काफी बेहतर है. वहीं जिले के सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए हैं कि वह कोरोना से मुक्ति के लिए निरंतर प्रयास करें. जिसके चलते स्थानीय प्रशासन, पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों की सेवा में लगा हुआ है. ताकि लोगों को कोरोना से बचाया जा सके.